उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow University में स्नातक प्रवेश परीक्षा के दूसरे दिन 80 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा - लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश परीक्षा

लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक एवं स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा (Lucknow University Entrance Exam) के तहत 12 जुलाई से सभी केंद्रों को मिलकर लगभग नौ हजार अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.

Etv Bharat
Lucknow University लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा Lucknow University Entrance Exam लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश परीक्षा स्नातक प्रवेश परीक्षा

By

Published : Jul 12, 2023, 10:18 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार को बीकॉम और बीकॉम आनर्स की प्रवेश परीक्षा (Lucknow University Entrance Exam) आयोजित की गई. इस परीक्षा में दोनों पालियों को मिलाकर 80 फीसदी से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए. पहली पाली में बीकॉम की प्रवेश परीक्षा हुई, जो जानकीपुरम स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर सहित सात परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी. इसमें 3476 अभ्यर्थी ने परीक्षा दी, जबकि 736 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. इसी तरह दूसरी पाली में बीकॉम आनर्स की प्रवेश परीक्षा का आयोजित हुई. इसके लिए विश्वविद्यालय के दोनों परिसर को केंद्र बनाया गया था. इस परीक्षा में 2564 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जबकि 771 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी.


9000 अभ्यर्थी आज देंगे एलएलबी इंटीग्रेटेड की प्रवेश परीक्षा: बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक एवं स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के तहत 12 जुलाई से सभी केंद्रों को मिलकर लगभग नौ हजार अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. पहली पाली सुबह (10:30 -12:00 बजे) में बीबीए की प्रवेश परीक्षा होगी. ये जानकीपुरम स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर सहित छह परीक्षा केंद्रों में होनी है. वहीं दूसरी पाली (2:30-4:00 बजे) में एलएलबी इंटीग्रेटेड की प्रवेश परीक्षा होनी है. इसका परीक्षा केंद्र लखनऊ विश्वविद्यालय के बाबूगंज स्थित पुराने परिसर एवं जानकीपुरम स्थित द्वितीय परिसर है.


कुलपति ने किया स्टूडेंट सेल का निरीक्षण, दो को मिला अल्टीमेटम:डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने मंगलवार को स्टूडेंट सेल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कुलपति छात्रों से मिलकर उनकी समस्याएं जानीं. इसके बाद उन्होंने सेल में तैनात दो कर्मचारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि छात्रों की समस्याओं का समयबद्घ निस्तारण किया जाए. अनावश्यक छात्रों को परिसर न बुलाया जाए.

स्टूडेंट सेल के निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने सेल में आये छात्रों से मुलाकात की. उन्होंने छात्रों की परेशानियों को जाना और उन्हें तत्काल दूर करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. करीब एक घंटे सेल में मौजूद रहे कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने वहां कार्यरत कर्मचारियों से उनकी जिम्मेदारी के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के आाधार पर निराकरण किया जाए.

ये भी पढ़ें- यूपी में ऑपरेशन दृष्टि शुरू, राज्य के चप्पे-चप्पे पर लगेंगे CCTV कैमरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details