उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक विषयों में प्रवेश परीक्षा की तारीख में बदलाव, जानिए कब होगी शुरू - पीजी डिप्लोमा सर्टिफिकेट

लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक विषयों में प्रवेश के लिए परीक्षा की नई तारीख की घोषणा कर दी है. परीक्षा 16 जुलाई तक दो पालियों में होंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 30, 2023, 7:09 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 8:29 PM IST

लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने स्नातक विषयों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी है. विश्वविद्यालय में स्नातक विषय में प्रवेश के लिए परीक्षा 10 जुलाई से शुरू होगी, जो 16 जुलाई तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी. विश्वविद्यालय हर दिन सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक व दोपहर 2:30 से 4:00 बजे तक दो पारियों में प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. विश्वविद्यालय के स्नातक विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया चार जुलाई को समाप्त हो रही है. इसके ठीक एक सप्ताह के बाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा शुरू कराएगा.

प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि 'प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र 8 जुलाई से जारी हो सकते हैं. ज्ञात हो कि इससे पहले विश्वविद्यालय ने 30 जून से प्रवेश परीक्षा कराने की तिथि घोषित की थी. आवेदन की तिथि विस्तार होने के बाद विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा पहले जारी प्रवेश परीक्षा की तिथि को रद्द कर दिया था.'

प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित
परीक्षा की तिथि विषय समय
10 जुलाई बीएलएड 10:30-12:00
10 जुलाई डी-फार्मा 02:30-4:00
11 जुलाई बीकॉम 10:30-12:00
11 जुलाई बीकॉम ऑनर्स 02:30-4:00
12 जुलाई बीबीए 10:30-12:00
12 जुलाई एलएलबी इंटीग्रेटेड 02:30-4:00
13 जुलाई बीसीए 10:30-12:00
13 जुलाई बीएससी मैथ 02:30-04:00
14 जुलाई बीएससी एग्रीकल्चर 10:30-4:00
14 जुलाई बीएससी बायो 02:30-4:00
15 जुलाई बीएफए/बीवीए 10:30-12:00
15 जुलाई बीजेएमसी 02:30-4:00
16 जुलाई बीए 10:30-12:00

परास्नातक डिप्लोमा विषयों में आवेदन की तिथि 17 जुलाई तक बढ़ाई गई :लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2023-24 के लिए केंद्रीय प्रवेश व्यवस्था के अंतर्गत ऑनलाइन परास्नातक डिप्लोमा पीजी डिप्लोमा सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया की तिथि में बढ़ोतरी कर दी है. प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर पंकज माथुर ने बताया कि 'इन विषयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 जून को समाप्त हो रही थी, जिसे अब बढ़ाकर 17 जुलाई कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जो भी इन विषयों में प्रवेश लेना चाहते हैं, वह लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.'

यह भी पढ़ें
Last Updated : Jun 30, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details