उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र : 11 अगस्त तक बदली रहेगी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था, इन रास्तों पर जाने से बचें

यूपी विधानसभा का सत्र 7 अगस्त से शुरू हो रहा है. यह 11 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 7, 2023, 10:29 AM IST

लखनऊ :राजधानी में आज यानि कि 7 अगस्त से विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हो रहा है, जिसको देखते हुए राजधानी में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, 11 अगस्त तक यह व्यवस्था जारी रहेगी. आइए जानते हैं किन-किन मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा.

इन मार्गों में रहेगा डायवर्जन :बंदरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ हजरतगंज, जीपीओ, विधानसभा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात लालबत्ती चौराहा, कैंट या गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा होकर जाया जा सकेगा.

- डीएसओ चौराहे से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर जाया जा सकेगा.

- राॅयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहे की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील, या बर्लिंग्टन चौराहा, कैंट ओवर ब्रिज होकर जाया जा सकेगा.

- संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाले बड़े वाहन/सिटी बसें सिकन्दरबाग हजरतगंज, विधानसभा की ओर नहीं आ सकेंगे, बल्कि यह यातायात बैकुंठ धाम, 1090 गांधी सेतु, बन्दरियाबाग, लालबत्ती कैंट होते हुए जाया जा सकेगा.

- केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाले सिटी/रोडवेज बसें हुसैनगंज, राॅयल होटल विधानसभा की ओर नहीं आ सकेंगे, बल्कि यह यातायात लोको, कैंट या बर्लिंग्टन चौराहे से कैसरबाग होकर जाया जा सकेगा.

- गोमतीनगर की तरफ से आने वाले बडे़ वाहन व बसें सिकंदरबाग, हजरतगंज, विधानभवन की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि वाहन बैकुंठ धाम, संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, चिरैयाझील होकर कैसरबाग की ओर जाएंगी तथा गांधी सेतु, बन्दरियाबाग, लालबत्ती कैंट होते हुए जाया जा सकेगा.

- सिकंदरबाग चौराहे से हजरतगंज, विधानसभा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सिकन्दरबाग चौराहे से बालू अड्डा, गांधी सेतू (1090) चौराहा या चिरैयाझील होते हुए जाया जा सकेगा.

- परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज होकर विधानसभा की ओर जाने वाला सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैसरबाग या चिरैयाझील, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग होकर गांधी सेतु (1090) चौराहा होते हुए गोल्फ क्लब चौराहे से बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैंट होकर जाया जा सकेगा.

- डीएसओ चौराहे से सिसेंडी तिराहा, राॅयल होटल चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं आ जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हजरतगंज, मेफेयर, सिकन्दरबाग या राॅयल होटल चौराहे से बर्लिंग्टन चौराहा, कैंट होकर जाया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से, आमने-सामने होंगे पक्ष और विपक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details