लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने नए साल में रोडवेज बस से लखनऊ से दूरदराज क्षेत्रों में सफर करने वाले यात्रियों को तोहफा दिया है. परिवहन निगम प्रशासन के इस कदम से लखनऊ से नेपालगंज तक सफर करने वाले यात्रियों को यात्रा के लिए अब परेशान नहीं होना होगा. कोरोना काल के दौरान बंद की गई लखनऊ-नेपालगंज सेवा मंगलवार से फिर बहाल कर दी गई. अवध डिपो की जनरथ बस सेवा को कैसरबाग से नेपालगंज भेजा गया. यह बस कैसरबाग से नेपालगंज वाया रूपैडिहा होकर संचालित होगी.
परिवहन निगम के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना काल के दौरान नेपालगंज बस सेवा बंद कर दी गई थी. हाल ही में नेपाल और भारत के बीच हुई बातचीत के बाद इस सेवा को बहाल किया गया. दोनों देशों ने अपने यहां से इसके लिए परमिट जारी कर दिए. कैसरबाग से नेपालगंज के बीच 592 किमी की दूरी है. कैसरबाग से बस हर रोज रात 9:30 बजे रवाना होगी.
इसे भी पढ़ेंःतीन शहरोंं के लिए एसी स्लीपर बस सेवा की शुरुआत, जानें और क्या मिलेगी सुविधा..