उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

STF इंस्पेक्टर पर बैंककर्मी के साफ मारपीट का आरोप, पूर्व IPS ने की जांच की मांग

लखनऊ एसटीएफ के एक इंस्पेक्टर पर पैसे के लेनदेन के विवाद में एक बैंककर्मी के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में एक पूर्व आईपीएस अधिकारी ने आरोपी एसटीएफ इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग की है.

STF इंस्पेक्टर ने बैंककर्मी को बेरहमी से पीटा
STF इंस्पेक्टर ने बैंककर्मी को बेरहमी से पीटा

By

Published : Jun 1, 2021, 5:05 PM IST

लखनऊ :आरोप है किSTF के इंस्पेक्टर ने पैसे के लेनदेन को लेकर एक निजी बैंककर्मी की बेरहमी से पिटाई कर दी. बैंककर्मी की डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के एक डॉक्टर से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह आरोप बेहद गंभीर है. इस मामले की जांच की जानी चाहिए और दोषी पर कार्रवाई हो.

पूर्व IPS ने लगाए गंभीर आरोप

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने एसटीएफ लखनऊ के इंस्पेक्टर प्रमोद वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि इंस्पेक्टर प्रमोद ने एचडीएफसी कर्मी वरुण श्रीवास्तव से गैरकानूनी ढंग से मारपीट की है, जो किसी दृष्टि से उचित नहीं है. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए.

'RML के डॉक्टर से था विवाद'

डीजीपी यूपी तथा अन्य को भेजे अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वरुण श्रीवास्तव के अनुसार उनका आरएमएल अस्पताल, गोमतीनगर के डॉ सुव्रत चंद्रा से पैसे के लेनदेन का विवाद है. डॉक्टर सुब्रत के इशारे पर इंस्पेक्टर प्रमोद ने उनके साथ मारपीट की.

'ऑफिस बुलाकर धमका रहा था STF इंस्पेक्टर'

इस मामले में आरोप है कि एसटीएफ के अफसर पिछले 1 माह से बैंककर्मी को आये दिन एसटीएफ कार्यालय में बुलाकर धमका रहे थे. कई बार और उसके साथ अभद्रता और मारपीट भी की. तीन दिन पहले उनको मारापीटा गया था. वरुण इससे बहुत डरा हुआ है तथा अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं.

गैर कानूनी है STF का कृत्य

अमिताभ ने कहा कि यदि वरुण श्रीवास्तव द्वारा लगाये गए आरोप सही हैं तो एसटीएफ के अफसरों का यह कृत्य पूरी तरह गैर-कानूनी व अधिकारों का खुला दुरुपयोग है. उन्होंने कहा कि एसटीएफ अफसरों के मनमानी की शिकायतें हमेशा आती रहती हैं. अतः उन्होंने वरुण श्रीवास्तव की शिकायत की जांच एसटीएफ से बाहर के किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराये जाने तथा एसटीएफ द्वारा निजी मामलों में अनाधिकृत हस्तक्षेप नहीं करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details