लखनऊ : 'पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती को लेकर दिसंबर महीने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुषांगिक संगठन क्रीड़ा भारती उनके संसदीय क्षेत्र लखनऊ में लगभग हर दिन खेलों का आयोजन करेगा. जिसकी शुरुआत 10 दिसंबर को अटल रन के साथ होगी.' क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष और स्नातक एमएलसी अवनीश कुमार सिंह ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित प्रेसवार्ता में यह बताया. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुधा सिंह, क्षेत्रीय खेल अधिकारी अजय सेठी और क्रीड़ा भारती के वरिष्ठ पदाधिकारी और भाजपा नेता गोविंद पांडेय मौजूद रहे.
उन्होंने बताया कि ‘खेल से चरित्र का और चरित्र से राष्ट्र का निर्माण’ इसी सूत्र वाक्य पर चलते हुए क्रीड़ा भारतीय लखनऊ में पहली बार ‘लखनऊ खेल महोत्सव’ का आयोजन कर रहा है. इसकी शुरुआत 10 दिसम्बर 2023 को ‘अटल रन’ के साथ हो रही है. यह दौड़ 1090 चौराहे से सुबह 7.00 बजे शुरू होगी. इसमें लखनऊ और आसपास के जिलों से करीब पांच हजार से भी अधिक महिला एवं पुरुष हिस्सा ले रहे हैं. दौड़ का फ्लैग ऑफ जाने मानें फुटबाल खिलाड़ी और भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे करेंगे. इस मौके पर ओलंपियन पद्मश्री सुधा सिंह की उपस्थित रहेंगी. साथ ही कई खेल और राजनयिक हस्तियां भी मौजूद रहेंगी.
इन वर्गों में होगी दौड़ : उन्होंने बताया कि 'दौड़ पांच वर्गों में आयोजित की जाएगी. ओपेन महिला एवं पुरुष वर्ग तथा जूनियर महिला एवं पुरुष वर्ग. इसके अलावा एक सेलीब्रिटी रन भी होगी. महिला एवं पुरुष ओपन वर्ग की दौड़ 08 किलोमीटर, जूनियर महिला एवं पुरुष वर्ग की दौड़ 05 किलोमीटर लम्बी होगी. सेलीब्रिटी रन 02 किलोमीटर की होगी.'
इस मार्ग पर होगी दौड़ :उन्होंने बताया कि 'महिला एवं पुरुष ओपेन वर्ग की दौड़ 1090 चौराहे से शुरू होकर समतामूलक चौराहा, एलडीए भवन, ताज होटल, भागीदारी भवन होते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नम्बर-6 तक जाएगी और वापस इसी मार्ग से होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त होगी. इसी तरह जूनियर महिला एवं पुरुष वर्ग की दौड़ भी 1090 चौराहे से शुरू होगी और समतामूलक चौराहा, एलडीए भवन, ताज होटल, अम्बेडकर स्मारक चौहारा होते हुए सहारा शहर के सामने से मुड़कर वापस इसी मार्ग से होते हुए 1090 चौराहा पर समाप्त होगी.'