लखनऊः 15 साल से अधिक पुराने वाहनों के दोबारा पंजीयन न कराने पर परिवहन विभाग सख्त है. ऐसे वाहनों को लगातार सस्पेंड किया जा रहा है. लखनऊ आरटीओ ऑफिस ने मंगलवार को छह हजार अन्य वाहनों के छह महीने के निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं. एआरटीओ अंकिता शुक्ला के अनुसार इनमें वह वाहन शामिल हैं जो 15 साल से अधिक पुराने हैं और अभी तक पुन: रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं आए हैं.
उन्होंने बताया इन 6000 वाहनों को छह माह तक के लिए सस्पेंड किया गया है. अगर इस अवधि के अंदर वाहन स्वामी आकर अपने वाहन का पंजीयन करा लेते हैं तो इन्हें वैध माना जाएगा. छह माह की अवधि पूरा होने के बाद जो भी वाहन स्वामी अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नहीं कराएगा उसका रजिस्ट्रेशन निरस्त मान लिया जाएगा.