लखनऊ : राजधानी में कोरोना की वैक्सीन आने पर उसके स्टोरेज की तैयारी की जा रही है. साथ ही वैक्सीन का उपयोग स्वास्थ्य कर्मियों पर कैसे किया जाएगा उसको लेकर भी स्वास्थ्य विभाग जानकारी जुटा रहा है. इसके लिए सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को यह निर्देश दिया गया था कि जिन स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगना है उनकी पूरी विस्तृत जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर डालें.
निजी अस्पतालों की मनमानी, स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर नहीं दर्ज किया ब्योरा - लखनऊ में कोरोना मरीज
लखनऊ के निजी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी का कोई असर नही दिखता है. अस्पतालों को अपने कर्मियों का ब्योरा पोर्टल पर दर्ज करने के लिये कई बार सूचित किया जा चुका है. लेकिन इसके बावजूद लगभग 100 ऐसे निजी अस्पताल हैं जो जानकारी नहीं भेज रहे हैं.
लगभग 100 निजी अस्पतालों ने नहीं दिया ब्योरा
लेकिन राजधानी के लगभग 100 निजी अस्पतालों ने अब तक स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई है. शहर के निजी और सरकारी असपतालों के कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन सबसे पहले लगाई जानी है. लेकिन इसके लिए पहले सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को उनके यहां कार्य कर रहे कर्मियों की सूची स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर दर्ज करनी थी. इसके लिये सभी अस्पतालों को 27 नवम्बर तक का समय दिया गया था.
वहीं लखनऊ के ऐसे लगभग 100 निजी अस्पताल हैं, जिन्होंने अभी तक अस्पताल में कार्यरत कर्मियों की संख्या स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर दर्ज नहीं कराई है. इन सभी निजी अस्पतालों को कर्मियों का ब्योरा पोर्टल पर दर्ज करने के लिये पांच से छह बार सूचित किया जा चुका है. लेकिन इसके बावजूद अस्पताल जानकारी नहीं भेज रहे हैं.