लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित कमलेश तिवारी हत्याकांड में गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दोनों हत्यारे मोइनुद्दीन व अशफाक को एटीएस ने राजस्थान व गुजरात बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद लखनऊ पुलिस की 4 सदस्यीय टीम गुजरात के लिए मंगलवार देर रात रवाना हुई.
अहमदाबाद पहुंची लखनऊ पुलिस
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ पुलिस की 4 सदस्यीय टीम अहमदाबाद पहुंच गई है और वहां पर अब टीम दोनों गिरफ्तार हत्यारों से पूछताछ करेगी. पूछताछ के बाद दोनों हत्यारों को लखनऊ लाया जाएगा, जहां पर एटीएस, एसटीएफ, एसआईटी व लखनऊ पुलिस विभिन्न पहलुओं पर दोनों हत्यारों से पूछताछ करेगी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
गुजरात एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी
कमलेश तिवारी की हत्या को अंजाम देने वाले दोनों हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद लखनऊ पुलिस ने राहत की सांस ली है. हत्या के पांचवें दिन गुजरात एटीएस को यह कामयाबी मिली. कमलेश तिवारी के हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद कमलेश की मां कुसुम तिवारी ने दोनों हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग की है. इससे पहले गुजरात से गिरफ्तार किए गए तीन साजिशकर्ता फैजान रशीद मोहसिन को मंगलवार कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.