दुष्कर्म मामले में लखनऊ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ की एनएसए की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पिछले माह सितंबर माह में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के अंतर्गत कठोरतम कार्रवाई की है.
बालिका दुष्कर्म मामले में, लखनऊ पुलिस ने कि आरोपी के खिलाफ की एनएसए की कार्रवाई
लखनऊ: सितंबर माह की 15 तारीख को 6 वर्षीय एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को आरोपी बबलू पर एनएसए लगाया है. लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया, कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी बबलू के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिससे सम्बन्धित कागजात को भेज दिए गए हैं.
अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लखनऊ पुलिस लगातार सक्रिय नजर आ रही है. पिछले बीते दिनों पुलिस ने लखनऊ में हुई आपराधिक घटनाओं का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की है. वहीं अपराधियों पर लगाम लगाने व अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है. सितंबर माह में 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बबलू मिर्जा पर एनएसए की कार्यवाही की है.