लखनऊ: जिले में काकोरी थाना क्षेत्रों में डीसीपी और एसीपी के निर्देशन में छोटे बड़े व्यापारियों की कोरोना संक्रमण को लेकर बैठक बुलाई गई. इस दौरान एसीपी ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए बताया कि "आप लोग अपना कारोबार करते समय मास्क और सैनिटाइजर का आवश्यक रूप से प्रयोग करें. वहीं दुकान में आने वाले ग्राहकों से निवेदन भी करें कि वह मास्क पहन कर ही दुकान पर आए. ग्राहकों का हाथ से सैनिटाइज कराने का काम जरुर करें. यदि कोई ग्राहक आपके दुकान पर बिना मास्क के खरीदारी करने पहुंचा है, तो उसे मास्क उपलब्ध कराएं या ग्राहक को वापस लौटा दे, जिससे कोरोना के संक्रमण से बचाव हो सके"
कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस ने व्यापारियों को किया जागरूक - कोरोना गाइडलाइन
लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर काकोरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने व्यापारियों की बैठक बुलाई. बैठक के दौरान सभी व्यापारियों को बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी गई
राजधानी में बीते दिनों करोना को लेकर जागरूकता मुहिम चलाई गई. वहीं एक बार फिर कोरोना संक्रमण मौसम के बदलने की वजह से लोगों के बीच तेजी से फैल सकता है. करोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने डीसीपी रवि कुमार और एसीपी अर्चना सिंह के निर्देशन में काकोरी थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह द्वारा दुबग्गा चौकी पर कोरोना गाइडलाइन की जागरूकता को लेकर व्यापारियों की बैठक बुलाई गई.
एसीपी अर्चना सिंह ने दी जानकारी
एसीपी ने बताया कि काकोरी थाना क्षेत्र में बढ़ते हुए करोना महामारी को देखते हुए सभी बड़े और छोटे व्यापारियों की बैठक बुलाई गई थी. बैठक के दौरान सभी व्यापारियों को बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी गई. व्यापारियों को अवगत कराया गया, कि यदि सरकार द्वारा जारी की गई कोविड गाइडलाइन को किसी तरह पालन करने में लापरवाही बरती जाती है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.