उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी अभियान के लिए गोरखपुर जा रहे थे अमिताभ ठाकुर, पुलिस ने लखनऊ में रोका - पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दुष्कर्म पीड़िता के आत्मदाह करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को अमिताभ ठाकुर से पूछताछ की और उनके लखनऊ से बाहर जाने पर रोक लगा दी. अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

पुलिस ने लखनऊ में रोका
पुलिस ने लखनऊ में रोका

By

Published : Aug 21, 2021, 11:53 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. रेप पीड़िता और उसके सहयोगी के आत्मदाह के गंभीर मामले में सहयोगी की मौत के बाद पुलिस ने अमिताभ ठाकुर से पूछताछ की शुरू की है. आत्मदाह से पूर्व पीड़ितों ने अमिताभ ठाकुर को जिम्मेदार बताया था. पीड़िता ने अमिताभ ठाकुर पर विधायक मुख्तार अंसारी और दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद बसपा सांसद अतुल राय के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगाया था.

बता दें कि राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में रहने वाले पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने शनिवार सुबह ट्विटर के माध्यम से बताया कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि उन्हें गोरखपुर जाने से रोका जा रहा है और उन्हें पुलिस घेरे में रखा गया है. वहीं एसीपी गोमती नगर श्वेता श्रीवास्तव का कहना है कि अमिताभ ठाकुर पर रेप के आरोपी का साथ देने का आरोप है. इस मामले पर जांच चल रही है. उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. जांच कमेटी ने उन पर लगे गंभीर आरोप की जांच के लिए उन्हें तलब किया है. अमिताभ ठाकुर को जांच कमेटी के सामने पेश होना है. इसीलिए उन्हें लखनऊ से बाहर जाने से रोका गया है.

गौरतलब है कि योगी सरकार में जबरन रिटायर किए गए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एक हफ्ते पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. शनिवार की सुबह अमिताभ ठाकुर गोरखपुर में चुनावी जनसंपर्क बनाने के लिए जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही एसीपी गोमती नगर श्वेता श्रीवास्तव ने पुलिस फोर्स के साथ उनके घर पहुंचकर उन्हें रोक लिया. एसीपी श्वेता श्रीवास्तव का कहना है की रेप पीड़िता और उसके सहयोगी के आत्मदाह के गंभीर मामले में सहयोगी की मौत के बाद पुलिस ने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर से पूछताछ शुरू की है.

इसे भी पढ़ें:-इस सीट पर विधायक से ज्यादा 'राजा भैया' की अस्मिता दांव पर, क्या 2022 में पलटेगी बाजी

आत्मदाह से पूर्व पीड़ितों ने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को इसका जिम्मेदार बताया था. इसके साथ ही विधायक मुख्तार अंसारी और दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद बसपा सांसद अतुल राय के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगाया गया था. इस मामले की जांच कमेटी पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर से पूछताछ करेगी. फिलहाल उन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन लखनऊ से बाहर जाने पर रोक लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details