उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ डबल मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा, बेटी ने मां-भाई को उतारा मौत के घाट

By

Published : Aug 29, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 8:37 AM IST

राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास रेलवे अफसर आरडी वाजपेयी की पत्नी-बेटे की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है. किसी और ने नहीं, बल्कि रेलवे ऑफिसर आरडी वाजपेयी की बेटी ने ही मां-भाई को मौत के घाट उतारा है. पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी है.

lucknow double murder
बेटी ने मां-भाई को उतारा मौत के घाट

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास रेलवे ऑफिसर आरडी वाजपेयी की पत्नी-बेटे की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है. किसी और ने नहीं, बल्कि रेल ऑफिसर आरडी वाजपेयी की बेटी ने ही मां-भाई को मौत के घाट उतारा है. आरडी वाजपेयी इन दिनों रेलवे में मीडिया सेल के डायरेक्टर हैं और रेल मंत्री पीयूष गोयल का भी काम देखते हैं.

नेशनल शूटर है नाबालिग
जानकारी के मुताबिक बेटी नेशनल लेवल की शूटर है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कमरे से गन बरामद की है. इस घटना को अंजाम देते हुए लड़की ने खुद को भी चोट पहुंचाई है. जानकारी के मुताबिक पूरे घटनाक्रम के दौरान 3 फायर हुए. लड़की ने पहली गोली शीशे पर मारी. इसके बाद उसने मां-भाई को गोली मारी. पुलिस के मुताबिक लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

'नाबालिग बेटी ने दिया घटना को अंजाम'
पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने बताया कि रेलवे ऑफिसर आरडी वाजपेयी के घर उनकी पत्नी और बेटे की डेड बॉडी मिली थी. घटना की जानकारी होने पर तत्काल डीजीपी, पुलिस टीम, मोबाइल टीम, फॉरेंसिंक टीम, डॉग स्क्वायड सब मौके पर पहुंच गए थे और 6 टीम बनाकर मामले की जांच की जा रही थी. इस घटना को इनकी बेटी ने ही अंजाम दिया है, वह नाबालिग है. जो भी हथियार हत्या में उपयोग किए गए थे, उसे बरामद कर लिया गया है.

'डिप्रेशन में थी नाबालिग'
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बहुत सारे सबूत हमें मिले हैं. प्रथम दृष्टया इस केस में जो समझ आ रहा है कि लड़की डिप्रेशन में है और इसने अपने दाहिने हाथ में बहुत सारे बैडेड बांधे हई थी. जब उसे खुलवाया गया, तब पता चला कि ब्लेड से उसने हथेली में कई जगह काटा हुआ था. मौके रेजर बरामद कर लिया गया है. शीशे पर उसने Disqualified Human लिखा है. वह जैम से लिखा गया था. कांच पर उसने गोली चलाई है. पुलिस का कहना है कि नाबालिग ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

'हथियार किया गया रिकवर'
पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने बताया कि रोज की तरह आज भी सुबह यह परिवार उठा था, सबने नाश्ता किया है. यह बात नौकरों ने स्वीकार की है. 10 बजे मृतका मालिनी वाजपेयी की उनके पिता से बातचीत भी हुई है. उसके बाद ये सभी लोग सो गए. यह लड़की शूटर है और वह शूटिंग जानती है. घटना में प्रयुक्त हथियार रिकवर कर लिया गया है. शीशे के पास भी इसने शूट किया है. पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने बताया कि डिप्रेशन की वजह से ही इस लड़की ने मां और भाई की हत्या की थी. लड़की के नाना की निगरानी में लड़की से पूछताछ की गई.

कक्षा 9 की छात्रा है लड़की
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लॉकडाउन से पहले नेशनल शूटिंग का ट्रालय देने गई थी, ट्रायल के बाद से वह असंतुष्ट थी. कहा जा रहा है कि नाबालिग ने पिस्टल से गोली मारी, मैगजीन में टोटल पांच गोलियां थी, जिनमें से तीन बुलेट फायर हुए हैं. एक गोली मां, एक गोली भाई और एक गोली शीशे पर मारी गई है. नाबालिग की उम्र 14-15 साल के बीच है, वह ला मार्टिनियर में कक्षा 9 की छात्रा है.

घटना उस वक्त हुई जब आरडी वाजपेयी घर पर नहीं थे. वो दिल्ली थे, जानकारी मिलते ही वो दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हुए. आज आरडी वाजपेयी का जन्मदिन भी था. फिलहाल पुलिस घटना से जुड़े हर बिंदु की बारीकी से जांच कर रही है.

Last Updated : Aug 30, 2020, 8:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details