लखनऊ :राजधानी इटौंजा थाना क्षेत्र में पुलिस ने पशु वध के आरोपी नियाजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ NSA की कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया. पकड़े गए आरोपी पर जनपद सीतापुर में पशु वध और गैंगस्टर समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं.
लखनऊ की इटौंजा पुलिस ने पशु वध के आरोप में एक आरोपी के खिलाफ NSA लगाया गया. पुलिस के मुताबिक, थाने से कुछ दूरी पर पशु तस्करों के होने की खबर मिली थी. गुप्त सूचना पर पुलिस जैसे ही वहां पहुंची, तो आरोपी भागने लगा. पुलिस ने घेरबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम जियाउद्दीन निवासी गौरा पहला थाना रामपुर कला जनपद सीतापुर बताया.
इसे भी पढ़ें-दबंगों ने पूर्व प्रधान के घर पर की पत्थरबाजी, महिला को पीटा