उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छोटी उम्र में बन गए बड़े चोर लाखों के आभूषण और नकदी बरामद - Good work of PGI Kotwali Police

लखनऊ की पीजीआई कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस के अनुसार दोनों युवक काफी दिनों से क्षेत्र के अपार्टमेंट में चोरी करके लोगों के लिए सिरदर्द बने हुए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 20, 2023, 5:25 PM IST

लखनऊ : लखनऊ कमिश्नरेट की पीजीआई पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी छोटी उम्र के होने के बावजूद बड़े-बड़े कारनामों को अंजाम देने में माहिर बताए जा रहे हैं. आरोपियो ने पीजीआई क्षेत्र के एक अपार्टमेंट से बड़ी चोरी की थी. इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लाखों के आभूषण और नकदी बरामद की है.

पीजीआई कोतवाली पुलिस के अनुसार शातिर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को सेक्टर-7 वृंदावन योजना चिरैयाबाग पुल के नीचे से दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपये के आभूषण और नकदी बरामद की गई. पूछताछ में आरोपियों ने क्षेत्र में हुई चोरियों में शामिल होने की बात कुबूल की है.

सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट लखनऊ अभिनव ने बताया कि राणा राजेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पीजीआई के नेतृत्व में अतिरिक्त निरीक्षक अमित कुमार सिंह, हमराह उप निरिक्षक अरविन्द कुमार, कांस्टेबल अजय प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल आशुतोष सिंह, कांस्टेबल रामू यादव के साथ अपराधियों की तलाश में थे. सूत्रों से सूचना मिली कि शुक्रवार रात सूर्यग्रीन अपार्टमेन्ट, वृंदावन योजना में हुई चोरी से संबन्धित दो संदिग्ध युवक चिरैयाबाग अंडरपास की तरफ से आ रहे हैं. सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस टीम ने दो संदिग्ध युवकों को चिरैयाबग बस अड्डे के पास से पकड़ा. नाम पता पूछा गया तो युवकों ने अपने नाम अनिल मिश्रा (19) पुत्र राम निवास निवासी मिश्ररन पुरवा थाना थानगांव, जिला सीतापुर, इन्द्रजीत (20) पुत्र परशुराम निवासी ग्राम पलिया, थाना घुंगटेर, जिला बाराबंकी बताया. इसके बाद आरोपियों की निशानदेही के आधार पर सोने की चैन मय लाकेट 01, 4 सोने के कंगन, दो लाख, अठारह हजार रुपये बरामद कर लिए गए.

यह भी पढ़ें : लखनऊ पुलिस ने आत्मदाह का प्रयास करने वाले चौकीदार को भेजा जेल, यह था मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details