लखनऊ : लखनऊ में टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले महिला गैंग का खुलासा लखनऊ की मड़ियांव पुलिस ने किया है. मड़ियांव पुलिस ने गैंग की आठ महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार की गई आठ आरोपियों के पास से चोरी किए गए आभूषण व 21 हजार 500 रुपये बरामद किए गए हैं.
मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिलाएं भीड़भाड़ वाले इलाकों में या ई-रिक्शा व टेंपो पर चलते हुए हाथ की सफाई दिखाते हुए पर्स व सूटकेस के चेन खोलकर सामान चोरी कर लेती थीं. घटनाओं को अंजाम देने वाली आठ महिलाओं को चोरी के सामान का बंटवारा करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. गिरफ्तार की गई सभी आठ महिलाएं कॉस्मेटिक सेल्स वूमेन बन कर क्षेत्र में घूमती रहती थीं और घटनाओं को अंजाम देती थीं.
यह भी पढ़ें : Lucknow Police News :अभिरक्षा से अपराधी हो रहे फरार, पुलिस का गुड वर्क हो रहा बेकार
महिलाएं ग्रुप बनाकर टप्पेबाजी की घटनाओं को करती थीं. घटनाओं को अंजाम देने के बाद बचने के लिए या छोटे-छोटे ग्रुप में बंट जाती थीं और उसके बाद सामान चोरी कर अपने अन्य ग्रुप के सहयोगियों को सामान दे देती थीं. ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को इन पर शक भी होता था तो उनके पास से सामान बरामद न होने पर यह बच निकलती थीं. सामान बरामद न होने पर यह आरोप लगाने की बात करते हुए पीड़ित से सीनाजोरी भी करती थीं, लेकिन इस बार मड़ियांव पुलिस की सक्रियता के चलते महिलाओं को रंगे हाथों समाज के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार की गई महिलाएं बाराबंकी की रहने वाली हैं. गिरफ्तार की गई महिलाओं के नाम रिया,गंगा, चंचल, संध्या, शेषकला, रेशमा, दिव्या व कविता है.
यह भी पढ़ें :
लखनऊ में हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर बम की फर्जी सूचना देने वाला गिरफ्तार
Lucknow Crime News : पुलिस पर फायरिंग करने वाले तीन गिरफ्तार, बदमाशों के हाथ में बना है AK47 का टैटू