अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़
राजधानी लखनऊ में पुलिस ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.
लखनऊ:राजधानी के माल इलाके में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से दस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की. इसके साथ ही पुलिस ने 900 लीटर लहन को भी नष्ट किया.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में माल पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. राजधानी लखनऊ के ग्रमीण क्षेत्र में माल थाना क्षेत्र के बाहिर गांव में पुलिस ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही पुलिस ने शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए.
क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि माल थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने एक अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 10 लीटर अवैध कच्ची शराब और 900 लीटर लहन बरामद किया. जिसे नष्ट कर दिया गया. ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.