उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार - lucknow news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ठाकुरगंज थाने की पुलिस ने सोमवार को दो लुटेरों को गिरफ्तार किया. ये दोनों लुटेरे ठाकुरगंज इलाके में लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे.

hakurganj police station of lucknow
ठाकुरगंज थाना लखनऊ

By

Published : Oct 19, 2020, 7:58 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में आए दिन लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अभियुक्त रंजीत वर्मा और मोहम्मद समीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुखबिर की सूचना के आधार पर ठाकुरगंज पुलिस ने दोनों लुटेरों को शाम 6:30 बजे के करीब दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास लूट की घटना में प्रयोग की जाने वाली पैशन प्रो बाइक और लूटे हुए चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

ठाकुरगंज पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार


गिरफ्तार अरोपी रंजीत वर्मा पुत्र स्वर्गीय रंजन लाल की उम्र 43 वर्ष के करीब है और वह ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में अहिरीटोला के सराय मालिका का रहने वाला है. जबकि, दूसरा आरोपी मोहम्मद समीर उर्फ आशीष पुत्र रईस उर्फ साहिब की 26 साल है और वह जामा मस्जिद के पीछे रईश नगर का रहने वाला है.

ठाकुरगंज थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि, क्षेत्र में आए दिन लूट की घटनाओं का अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को आज मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से लूट की घटनाओं में अंजाम दिए जाने वाली एक गाड़ी पैशन प्रो और चार कीमती फोन भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ धारा 392/ 411/ 102/ 41 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details