उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में युवती की हत्या, लखनऊ पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली में युवती की हत्या करके फरार हो गया था. हजरतगंज की सर्विलांस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करके दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

By

Published : Mar 14, 2021, 6:02 AM IST

लखनऊ: राजधानी की हजरतगंज सर्विलांस टीम ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली में 21 वर्षीय युवती की हत्या करके फरार हो गया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोरा से संपर्क किया था. जिसके बाद उन्होंने हजरतगंज की डीसीपी सोमेन वर्मा को इस बाबत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

सर्विलांस टीम ने किया गिरफ्तार
लखनऊ की सर्विलांस टीम ने आरोपी के बारे में जानकारी हासिल की. तभी सर्विलांस टीम को आरोपी की लोकेशन काकोरी के आगरा एक्सप्रेस वे के पास मिली. पुलिस ने घेराबंदी कर उस आरोपी मुकेश कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया है और दिल्ली पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. इसके खिलाफ आगे की कार्रवाई दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही है.

लड़की को बालकनी से फेककर हुआ था फरार
बताया जा रहा है कि 12 मार्च को थाना सुभाष प्लेस जिला नॉर्थ वेस्ट दिल्ली पर एक वादी युवराज पुत्र सुनील कुमार शर्मा निवासी एच 12/13 जेजे कॉलोनी सकरपुर थाना ने मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप था कि उपरोक्त फ्लैट के बालकनी से एक लड़की जिसका नाम रेशमा उम्र करीब 21 वर्ष को आरोपी मुकेश ने मारकर नीचे गिरा दिया था और सबूत छिपाने के लिए लड़की को मौके से उठा ले गया था. आरोपी दिल्ली नंबर की गाड़ी से भाग गया था. इसकी जानकारी जब दिल्ली पुलिस को लगी की आरोपी लखनऊ की ओर भागा है तो दिल्ली पुलिस ने लखनऊ के जेसीपी नवीन अरोड़ा से इस मामले में मदद मांगी थी.

यह भी पढ़ेंः-विवाह करने वालों को अभी करना होगा इंतजार, आज से शुरू हुआ खरमास

गाड़ी भी हुई बरामद
एडीसीपी मध्य चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार रात लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली में हत्या करके फरार हो गया था. वह लखनऊ की ओर आ रहा था. इस मामले में जेसीपी नवीन अरोरा के निर्देश पर लखनऊ की सर्विलांस टीम ने उसकी लोकेशन प्राप्त की. लखनऊ पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी मुकेश कुमार पासवान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उसके पास से उस गाड़ी को भी कब्जे में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details