लखनऊः जिले की माल थाना पुलिस ने महिला से अश्लीलता करने के मामले में आरोपी सर्वेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी सर्वेश महिलाओं को देखकर अश्लील हरकतें करता था. जिसके खिलाफ महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. मंगलवार को रघुनाथपुर रोड ग्राम सैदापुर थाना माल से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ग्राम धनौरा माल का रहने वाला है.
महिला ने दर्ज कराया था मुकदमा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत माल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर माल राम सिंह ने बताया कि महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोपी पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी. मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है.