लखनऊ : राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र की मलिहाबाद पुलिस ने जुआ खेल रहे 6 लोगों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से ताश की गड्डियां और नकद रुपये बरामद हुए हैं. रहीमाबाद के तिलक खेड़ा गांव के मुर्गी फॉर्म के पीछे लोग जुआ खेल रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों के पास से ताश की गड्डी और 2310 रुपये नकद बरामद हुए हैं.
जुआ खेलते 6 लोग गिरफ्तार, ताश की गड्डियां और नकदी बरामद - ताश खेलते गिरफ्तार
राजधानी की मलिहाबाद पुलिस ने जुआ खेल रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से नकद रुपये और ताश की गड्डियां बरामद की गईं.
छ लोग गिरफ्तार
पकड़े गए सभी आरोपी मलिहाबाद के तिलखेड़ा गांव के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपियों के नाम शमशेर यादव, अनुपम पासी, संतोष कुमार, राजेश कुमार यादव, नेतराम, विजय यादव हैं. इन सभी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.