लखनऊ पुलिस ने 4 शातिर चोरों को दबोचा, चोरी का माल बरामद - lucknow latest news
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल और नगदी बरामद किया है. बदमाश रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
लखनऊ: राजधानी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को 4 चोरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर घरों में घुसकर चोरी किया करते थे. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में चोरी का माल व नगदी बरामद हुआ है. बदमाशों के नाम बबलू उर्फ मनोज, निजाम पुत्र मुमताज निवासी चिनहट थाना क्षेत्र, मोहिउद्दीन पुत्र जमाल निवासी कैसरगंज बहराइच और सुरेंद्र पुत्र लाल गौतम निवासी बाराबंकी है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पहले रेकी करते थे और फिर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी करते थे. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, 29700 रुपये नकद और 3 एलसीडी टीवी बरामद की गई है. आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के अलावा जनपद अलीगढ और थाना विकेटी में पहले से चोरी का मुकदमा दर्ज है. बदमाशों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.