उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2 शातिर चोर गिरफ्तार, होंडा सिटी कार बरामद

लखनऊ की गोसाईगंज पुलिस ने चोरी की कई वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक होंडा सिटी कार एक लोडिंग डाला सहित भारी मात्रा में सामान बरामद किया है. चोरों ने लखनऊ के कई थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था.

2 शातिर चोर गिरफ्तार.
2 शातिर चोर गिरफ्तार.

By

Published : Jan 12, 2022, 8:44 AM IST

लखनऊ: लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की ओर से अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत गोसाईगंज पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. गोसाईगंज पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की कई वारदातों का खुलासा किया. गोसाईगंज पुलिस ने सुशांत गोल्फ सिटी के रहने वाले ऋषभ रस्तोगी और अक्षय कुमार को गिरफ्तार कर चोरी की 4 वारदातों का खुलासा करते हुए 2 मोटर गैराज से चुराए गए भारी मात्रा में सामान बरामद किए हैं.

पुलिस के अनुसार, बीते सोमवार को सुशांत गोल्फ सिटी के श्रीश यादव के गैराज में इन्हीं चोरों ने ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी किया गया था. यही नहीं अकबाल बहादुर वर्मा के गैराज का ताला तोड़ कर भी गाड़ियों की कई बैट्रियां और अन्य सामान चोरी किया गया था. गोसाईगंज पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए ऋषभ और अक्षय कुमार के पास से चोरी के सामान के अलावा होंडा सिटी कार भी बरामद की गई है. पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार किए गए चोरों के गैंग में और कितने लोग शामिल हैं.

बता दें, एक महीने में लखनऊ के कई थाना क्षेत्रों में कई गैराज में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं. आसपास के थाने से सीसीटीवी फुटेज मंगा घर चोरी की शिनाख्त कराई जा रही है. लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में इसी तरह डाला सवार चोरों ने 3 गैराज को अपना निशाना बनाया था, जिसमें कई लाख का माल चोरी कर ले गए थे और एक गैराज से होंडा सिटी कार भी चुरा ले गए थे. गोसाईगंज पुलिस चोरों के पूरे गैंग का पता लगाने में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-पुलिस ने किया ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, चार शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details