लखनऊ : पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह वाहन चोर गैंग रिहायशी इलाकों से गाड़ियां चोरी करके पार्किंग में खड़ा करते थे और मौका देख कर उन गाड़ियों को बहराइच और फिर नेपाल भेज देते थे.
लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने के बाद से लगातार लखनऊ पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है. शुक्रवार सुबह विराट खंड स्थित हनुमान चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने 4 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा लखनऊ पुलिस ने बताया किपकड़े गए लोगों की मुलाकात जेल में हुई थी. जेल से बाहर निकलने के बाद इन लोगों ने शहर में भी अपना जाल फैलाना शुरू कर दिया. पकड़े गए चोर और उनके साथी पिछले 3 सालों में करीब 200 गाड़ियां चोरी कर चुके हैं. एसपी सुकृति माधव ने बताया कि गैंग के और लोगों की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए नेपाल का भी सहयोग लिया जाएगा.
इस काम को अंजाम देने के लिए इनके बीच तीन ग्रुप थे. एक रिहायशी इलाकों से गाड़ियां चोरी करने के बाद पार्किंग में खड़ा करता था. तो दूसरा ग्रुप पार्किंग से गाड़ियां उठाकर बहराइच पहुंचाता था और तीसरा ग्रुप बहराइच से गाड़ियां ले जाकर नेपाल की सीमा के अंदर पहुंचाता था.