उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की गिरफ्त में आया अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर गैंग, अब तक चोरी कर चुका है 200 गाड़ियां

लखनऊ पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा किया है. यह गैंग करीब 200 गाड़ियों को चुरा कर नेपाल भेजा चुका है.

अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा

By

Published : Mar 16, 2019, 12:15 AM IST

लखनऊ : पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह वाहन चोर गैंग रिहायशी इलाकों से गाड़ियां चोरी करके पार्किंग में खड़ा करते थे और मौका देख कर उन गाड़ियों को बहराइच और फिर नेपाल भेज देते थे.

लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने के बाद से लगातार लखनऊ पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है. शुक्रवार सुबह विराट खंड स्थित हनुमान चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने 4 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा

लखनऊ पुलिस ने बताया किपकड़े गए लोगों की मुलाकात जेल में हुई थी. जेल से बाहर निकलने के बाद इन लोगों ने शहर में भी अपना जाल फैलाना शुरू कर दिया. पकड़े गए चोर और उनके साथी पिछले 3 सालों में करीब 200 गाड़ियां चोरी कर चुके हैं. एसपी सुकृति माधव ने बताया कि गैंग के और लोगों की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए नेपाल का भी सहयोग लिया जाएगा.

इस काम को अंजाम देने के लिए इनके बीच तीन ग्रुप थे. एक रिहायशी इलाकों से गाड़ियां चोरी करने के बाद पार्किंग में खड़ा करता था. तो दूसरा ग्रुप पार्किंग से गाड़ियां उठाकर बहराइच पहुंचाता था और तीसरा ग्रुप बहराइच से गाड़ियां ले जाकर नेपाल की सीमा के अंदर पहुंचाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details