लखनऊः जनपद में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन लोगों पर जिला बदर की कार्रवाई की जा चुकी है. इसी कड़ी में पुलिस कमिश्नर के आदेशानुसार सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में रविवार को डुग डुग्गी पिटवाई गई.
पुलिस ने डुग-डुग्गी पिटवाकर अपराधी को किया जिला बदर - लखनऊ में पुलिस ने बजाई डुग डुग्गी
यूपी के लखनऊ में पुलिस ने अपराधी को जिला बदर करते हुए सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में डुग डुग्गी पिटवाई. इस दौरान पुलिस ने अपराधी के पिता से हस्ताक्षर लिए. पुलिस ने कहा कि अगर अपराधी अखिलेश जनपद में दिखता है तो पुलिस को तत्काल सूचित करें.
अपराधी के पिता से लिए हस्ताक्षर
जिला बदर की कार्रवाई में सरोजिनी नगर थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही, नादरगंज चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनकर वर्मा, उप निरीक्षक राम सुधार यादव समेत अन्य पुलिस टीम ने रामनगर में डुगडुगी पिटवायी. इस दौरान आरोपी के पिता बैजनाथ के आदेश पत्र पर हस्ताक्षर लिए गए. इस मौके पर नादरगंज चौकी प्रभारी दिनकर वर्मा ने लोगों को अवगत कराया कि अखिलेश कश्यप (27) अगर आगामी 6 महीने तक कमिश्नरी क्षेत्र में पाया जाता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस ने निकाला भय
इस दौरान चौकी प्रभारी ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि अगर आप अखिलेश को कहीं देखते हैं तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. बता दें कि सरोजिनी नगर पुलिस ने डुगडुगी पिटवा कर शातिर अपराधी अखिलेश को जिला बदर कर लोगों के अंदर से भय को निकालने का काम किया है.