लखनऊ:राजधानी लखनऊ की पीजीआई पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. लखनऊ पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध और अपराधियों पर अुंकश लगाए जाने के लिए अभियान चलाया गया. इसके तहत पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी पीजीआई केके मिश्रा के साथ पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में छापेमारी की, जिसमें तीन गैंगस्टर अभियुक्त शंकर लाल यादव, कमल त्रिपाठी और मान सिंह को गिरफ्तार किया गया. इन अभियुक्तों पर पीजीआई थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं.