उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow Road Accident में घायल शिक्षक और शादी समारोह में शामिल होने आए अधेड़ की मौत - राजधानी लखनऊ में हादसे

राजधानी लखनऊ (Lucknow Road Accident) के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में शिक्षक समेत दो लोगों की जान चली गई. मंगलवार को स्कूल से घर लौटते समय मटियारी के पास हादसे में घायल शिक्षक जागेश्वर की गुरुवार को अस्पताल में सांस टूट गई. वहीं फतेहपुर से शादी समारोह में आए तेलीबाग लखनऊ अधेड़ की मौत हो गई.

म

By

Published : Mar 3, 2023, 6:43 PM IST

लखनऊ : शहर में हुए दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. चिनहट थाना अंतर्गत मंगलवार को बस पकड़ने निकले एक शिक्षक घायल हो गए थे. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं फतेहपुर से लखनऊ शादी में शामिल होकर वापस जा रहे अधेड़ की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले तेज रफ्तार बस की चपेट में आए शिक्षक की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पुलिस के मुताबिक मुंशी पुलिया निवासी जागेश्वर (59) चिनहट स्थित निजी स्कूल में शिक्षक थे. मंगलवार शाम को वे स्कूल से घर लौटने के लिए मटियारी के पास साधन पकड़ने पैदल जा रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार बस ने जागेश्वर को टक्कर मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को दम तोड़ दिया. इसके अलावा लखनऊ में शादी में शामिल होकर वापस जा रहे एक अधेड़ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. जिनकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बेटे की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस के मुताबिक राम कृपाल मौर्य निवासी आदर्शनगर आवास विकास कॉलोनी जिला फतेहपुर सैनिक कल्याण निगम तेलीबाग लखनऊ शादी समारोह में शामिल होने आए थे. शादी में शामिल होने के बाद वह चरबाग बस स्टॉप के लिए निकले थे. वे सड़क पार कर रहे थे इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. वाहन की टक्कर से राम कृपाल की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.

यह भी पढ़ें : UP Legislative Council : 15 दिन में उत्तर प्रदेश में बढ़ गए 15 लाख बेरोजगार, सभापति ने दिया जांच का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details