उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident in Lucknow : सड़क हादसों में ट्रेलर चालक और बाइकसवार युवक की मौत - Accident on Lucknow Saheedpath

राजधानी लखनऊ (Road Accident in Lucknow) में हुई दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक ट्रेलर चालक और बाइकसवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 8:23 AM IST

लखनऊ : राजधानी में हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पीजीआई थाना क्षेत्र में रविवार देर रात ट्रेलर व ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. जिसमें ट्रेलर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसकी सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर मलिहाबाद में माल जेहटा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से हरदोई निवासी बाइकसवार युवक की मौत हो गई. पुलिस दोनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज का जांच की बात कह रही है.

लखनऊ के शहीद पर रविवार देर रात ट्रेलर और ट्रक आपस में टकरा गए. हादसे में ट्रेलर चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक प्रतापगढ़ के पट्टी रेडीगारापुर निवासी तेजबहादुर ट्रक ट्रेलर चालक था. भाई जोखनलाल के मुताबिक तेजबहादुर शुक्रवार को ट्रेलर लेकर हरिद्वार जा रहे थे. शहीद पथ पर पीजीआई के पास आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक गाड़ी रोक दी. जिससे ट्रेलर ट्रक में घुस गया. ट्रेलर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने तेजबहादुर को लोकबंधु अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद पीजीआई पुलिस ने ट्रक चालक को समेत गिरफ्तार कर लिया है.

दूसरी हरदोई जनपद थाना माधौगंज के रहने वाला युवक लवकुश (27) अपने गांव से होली मिलने लखनऊ अपने दोस्तों के घर आ रहा था. मलिहाबाद के कसमंडी कला बंसी गढ़ी गाव के पास अज्ञात वाहन ने बाइकसवार लवकुश को टक्कर मार दी. जिससे लवकुश गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मलिहाबाद सीएचसी पर भर्ती कराया. जहां डक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लवकुश के पास मिले आइडेंटिटी कार्ड से परिजनों को जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ें : Cyber fraud in Lucknow: कनाडा से लखनऊ आए NRI से 10 लाख की ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details