उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Weather in UP : 40 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट, इन जिलों में होगी झमाझम बरसात - मानसून 2023

यूपी में सक्रिय दक्षिणी पश्चमी मानसून की वजह से कहीं हल्की और कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 5, 2023, 8:24 AM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में मंगलवार को कहीं भारी व कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश रिकार्ड की गई. बता दें, उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय है. जिसके कारण बुधवार को भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड इलाकों में भारी बारिश तथा अन्य इलाकों में भी मध्यम बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है. साथ ही कुछ इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.

यूपी में बरसात का हाल.
मौसम विभाग की चेतावनी.



धूंप-छांव से बढ़ी उमस
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश के बाद निकलने वाली धूप के कारण उमस वाली गर्मी में इजाफा हुआ है. बारिश के बाद मौसम में नमी और धूप निकलने के बाद होने वाली गर्मी से प्रदेशवासियों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग की चेतावनी.
मौसम विभाग की चेतावनी.








पिछले 24 घंटों में इन जिलों में हुई झमाझम बारिश : अम्बेडकरनगर में 34 मिलीमीटर, अयोध्या-25, बलरामपुर-62, बाराबंकी में 10, देवरिया में 33, कन्नौज में 17, लखनऊ में 38, प्रतापगढ में 19, रायबरेली 23, श्रावस्ती में 17, बरेली में 19, जलौन में 11, झॉसी में 15, मुरादाबाद में 14 तथा अन्य कई जिलो में छिटपुट बारिश रिकार्ड की गई.

प्रयागराज के मौसम का हाल.
वाराणसी के मौसम का मिजाज.

प्रमुख शहरों का तापमान : राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहे कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हुई. दिन में हल्की धूप निकली अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम में आर्द्रता अधिकतम 97 व न्यूनतम 79% रिकॉर्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में बुधवार को मुख्यतः आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

यूपी में बरसात का हाल.




कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. आगरा में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.



यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड़ पर दुष्कर्म के मुकदमे को प्रभावित करने का आरोप, जानिए ऐसा क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details