उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LUCKNOW NEWS : हजारों वाहन बंद कर, बकाया पैसा वसूलने में नंबर दो पर पहुंचा लखनऊ जोन - परिवहन आयुक्त लखनऊ

उत्तर प्रदेश (LUCKNOW NEWS) में एक से 28 फरवरी तक ओवरलोड और राजस्व वसूली के लिए चलाए गए अभियान में लखनऊ परिक्षेत्र में 2553 वाहनों के चालान किए गए. इनमें 1035 वाहन सीज किए गए. साथ ही कुल 563.21 लाख रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया.

म

By

Published : Mar 2, 2023, 2:10 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 3:09 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर एक से 28 फरवरी तक ओवरलोड और राजस्व वसूली के लिये चलाए जा रहे अभियान में लखनऊ परिक्षेत्र में 2553 वाहनों का चालान किया गया. इतना ही नहीं 1035 वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की गई. इनमें कुल 563.21 लाख रुपये प्रशमन शुल्क वसूला गया. लखनऊ परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि लखनऊ संभाग में 1117, अयोध्या संभाग में 577, देवीपाटन संभाग में 630 बस्ती संभाग में 229 वाहनों का चालान और 478, 255, 237 और 65 वाहनों को बंद कराया गया. बताया कि लखनऊ परिक्षेत्र में ओवरलोड और अनधिकृत वाहनों के खिलाफ आगे भी जारी रहेगी.


प्रमुख सचिव परिवहन को मिला चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार : उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव परिवहन विभाग एल वेंकटेश्वर लू को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में चेयरमैन पद का अतिरिक्त प्रभार मिला है. इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन के नियुक्ति अनुभाग के विशेष सचिव धनन्जय शुक्ला ने आदेश जारी कर दिया है. बता दें, परिवहन निगम के अध्यक्ष/चेयरमैन के पद तैनात राजेंद्र तिवारी 28 फरवरी को सेवानिवृत हो गए थे. प्रमुख सचिव परिवहन विभाग को इस पद अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है.


कमिश्नर ने आरटीओ से तलब की ई-रिक्शा पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट : शहर और ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाले वाहनों के परमिट का रंग अलग-अलग होगा. परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाले वाहन शहर में दौड़ रहे हैं इससे ग्रामीणों को वाहनों की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रही है. शहर में ग्रामीण परमिट के वाहन आकर ट्रैफिक जाम भी कर रहे हैं. इसलिए मंडलायुक्त डाॅ. रौशन जैकब ने कहा है कि ई रिक्शा, बिना फिटनेस वाहन तीन बार पकड़े जाए तो डीएल निरस्तीरकण की कार्रवाई करें. अब तक की गई कार्रवाई का ब्यौरा भी आरटीओ प्रवर्तन से मांगा है.

यह भी पढ़ें : UP Budget Sesssion 2023 : सीएम योगी ने कहा, साढ़े पांच साल में बदली प्रदेश की सूरत

Last Updated : Mar 2, 2023, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details