उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

19 अरब 46 करोड़ से होगा लखनऊ का विकास

लखनऊ नगर निगम का बजट महापौर संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से पास हो गया. बजट में शहर के विकास के लिए 19 अरब 46 करोड़ 82 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है.

लखनऊ नगर निगम.
लखनऊ नगर निगम.

By

Published : Apr 9, 2021, 6:23 PM IST

लखनऊःलखनऊ नगर निगम का बजट शुक्रवार को सर्वसम्मति से पास हो गया. महापौर संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लखनऊ का मूल बजट 2021-22 के लिए 19 अरब 46 करोड़ 82 लाख रखा गया, जिसे सदस्यों ने सहमति प्रदान की. नगर निगम के इस बजट में लक्ष्मण द्वारा बसाई गई नगरी के लिए लक्ष्मण प्रेरणा स्थल बनाने के साथ-साथ लक्ष्मण की सबसे बड़ी 151 फीट की प्रतिमा लगाने के लिए एक करोड़ पचास लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा कोविड-19 के लिये अलग से बजट भी निर्धारित किया गया है.

लखनऊ नगर निगम.
कोरोना सुरक्षा के लिए 5 करोड़
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस के लिए 5 करोड़ का फंड निर्धारित किया गया है. जिससे हर वार्ड में सैनिटाइजेशन मशीन और अन्य उपकरण खरीदकर जनता को समर्पित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा लखनऊ में पार्कों में एक साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की मूर्तियां लगाई जाएंगी.
लखनऊ नगर निगम.
महिला बाजार के साथ साथ बनेंगे बेबी फीडिंग सेंटर
महापौर ने बताया कि महिला सदन में तय किया गया था कि महिलाओं के लिए बाजार मनाया जाएगा और इसके लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है. इस बाजार में विक्रेता सिर्फ महिलाएं ही रहेंगी और महिला संबंधित सामान ही विक्रय किया जाएगा. इसके लिए 50 लाख का बजट पास किया गया है. इसके साथ ही पार्कों में महिलाओं के लिए यूरिनल और बेबी फीडिंग सेंटर के लिए भी बजट पास किया गया है.
कैच द वाटर अभियान में मिलेगी 5% की छूट
महापौर ने बताया कि कैच द वाटर अभियान के तहत वर्षा जल संचयन करने वाले घरों को गृहकर में 5% की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही अटल बिहारी बाजपेई नगर निगम डिग्री कॉलेज के शिक्षकों को सातवां वेतनमान देने का भी बजट में प्रावधान किया गया है.
नालों की सफाई के लिए 5 करोड़
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि भारी बारिश में जल निकासी को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बड़े नालों की सफाई करने के लिए 5 करोड़ और बाढ़ पंपिंग स्टेशनों के संचालन के लिए 4 करोड़ का बजट पास किया गया है. इसके अलावा सड़क और नाला बढ़ाने पर कुल विकास कार्यों पर 176 करोड़ का बजट पास किया गया है. 2 करोड़ रुपये से नए कूड़ा घरों का निर्माण कराया जाएगा, जबकि एक करोड़ रुपये से शौचालय, मूत्रालय बनाए जाएंगे.
स्वच्छता की रैंकिंग के लिए खोला खजाना
महापौर संयुक्ता भाटिया ने राजधानी लखनऊ में कूड़े की समस्या को समाप्त करने के लिए 36 करोड रुपये खर्च करने की बात कही है. इसमें 140 करोड़ से शहर की सफाई व्यवस्था पर खर्च किए जाएंगे और एक 11 करोड़ निराश्रित पशुओं गायों और कुत्तों के चिकित्सा और रखरखाव पर खर्च किए जाएंगे.
लाइट की व्यवस्था पर खर्च होंगे 21 करोड़
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि शहर में जल नहीं लाइट की व्यवस्था पर 21 करोड़ खर्च किए जाएंगे. इसके साथ ही पार्कों में कंपोस्ट पिट बनाने पर 30 करोड़ खर्च किए जाने का प्रस्ताव है. ठंड के दौरान अस्थाई रैन बसेरे के लिए 30 लाख और मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण के लिए 30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. एक करोड़ पचास लाख रुपये से नए कल्याण मंडप बनाए जाएंगे. जबकि 10 लाख रुपये लावारिस लाशों के निस्तारण पर खर्च किया जाएगा. नए श्मशान घाटों को बनाने और उनके मरम्मत पर 30 लाख खर्च किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-9 अप्रैल को बुलाया गया लखनऊ नगर निगम का सदन



विधानसभा की तरह बनेगा नगर निगम का सदन हाल
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि लखनऊ नगर निगम के सदन हाल को विधानसभा की तरह बनाया जाएगा. इसके लिए 3 करोड़ खर्च किए जाएंगे. इसके साथ ही नगर निगम की खाली पड़ी जमीनों को कब्जे से बचाने के लिए उनकी फेसिंग कराई जाएगी. इस पर भी दो करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जबकि गरीब वेंडर्स को बसाने के लिए 2 करोड रुपये से वेंडिंग जोन बनाया जाएगा. इसके साथ ही 8 करोड़ रुपये से नई पार्किंग बनाई जाएगी और नगर निगम कर्मचारियों की पेंशन पर 80 करोड़, नगर निगम के कंप्यूटराइजेशन कार्य पर एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें-कोरोना को लेकर लखनऊ नगर निगम ने कसी कमर, हर वार्ड में 20 कर्मचारी तैनात


शिक्षा पर खर्च होंगे 16 करोड़ 35 लाख
महापौर ने बताया कि जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा पर 16 करोड़ 35 लाख खर्च किए जाएंगे. इसके साथ ही 4 करोड़ रुपये से स्कूलों में निर्माण कार्य भी कराया जाएगा, जबकि 5 लाख से पुस्तकालय और संग्रहालय बनाया जाएगा. इसके साथ ही अमीनाबाद इंटर कॉलेज में स्मार्ट क्लास के लिए 40 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details