लखनऊ नगर निगम ने की लक्ष्य से 18 लाख अधिक की लाइसेंस शुल्क वसूली - 18 लाख अधिक की लाइसेंस शुल्क वसूली
लखनऊ नगर निगम ने बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. इसी क्रम में लखनऊ नगर निगम मे लाइसेंस शुल्क की वसूली करते हुए अब तक 2 करोड़ 18 लाख 3500 की अधिक वसूली की है. यह लक्ष्य से 18 लाख रुपये से अधिक है.
लखनऊ: राजधानी में नगर निगम द्वारा लाइसेंस शुल्क की वसूली के लिए चलाए गए अभियान के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 की तुलना में इस बार अधिक वसूली की गई. इस बार लखनऊ नगर निगम को जो लक्ष्य दिया गया था उस लक्ष्य से 18 लाख रुपये की अधिक वसूली की गई है जबकि फाइनेंसियल माह आने में अभी लगभग दो माह शेष है.
लखनऊ नगर निगम द्वारा लाइसेंस शुल्क की वसूली के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में दो करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष लखनऊ नगर निगम ने अब तक 2 करोड़ 18 लाख 3500 की अधिक वसूली की है. यह लक्ष्य से 18 लाख रुपये से अधिक है.
कलात्मक पुष्प सज्जा में नगर निगम को मिला प्रथम पुरस्कार
राजधानी लखनऊ के राजभवन में तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की गई थी. इस पुष्प प्रदर्शनी में लखनऊ नगर निगम ने भी प्रतिभाग किया था. सोमवार को इस पुष्प प्रदर्शनी का समापन हुआ. इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मौसमी फूलों के गमलों के समूह के अंतर्गत 2 वर्ग में प्रथम स्थान, 5 वर्गों में द्वितीय स्थान तथा 9 वर्ग में तृतीय स्थान के लिए लखनऊ नगर निगम को पुरस्कृत किया. इसके साथ ही कलात्मक पुष्प सज्जा वर्ग के अंतर्गत 4 वर्गों में प्रथम स्थान, 6 वर्गों में द्वितीय स्थान और तीन वर्गों में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इसके साथ ही इंदिरानगर भूतनाथ के निकट पार्क को पहला स्थान मिला. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ नगर निगम द्वारा कराए जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए यह पुरस्कार सौंपा.