लखनऊ: अमौसी में नगर निगम की करीब 23 बीघे सरकारी जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर दी. बाउंड्री कर जमीन को बेच दिया गया. अवैध कब्जे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को बड़ी कार्रवाई की गई. सरोजनीनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम अमौसी में अवैध कब्जे व पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया. भूमि को कब्जा मुक्त करा लिया गया. लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) में निहित भूमि, जिसका क्षेत्रफल 5.735 हेक्टेयर/23 बीघे व बाजार मूल्य लगभग 58 करोड़ रुपये है. इस पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग करके विक्रय कर दिया गया था.
खरीदारों की ओर से भूखंडों पर बाउड्रीवाल, नीव का निर्माण एवं टीन शेड आदि बनाकर अवैध निर्माण करा लिया गया था. लखनऊ में सरकारी जमीन की अवैध प्लाटिंग (Illegal plotting of government land in Lucknow) को लेकर शिकायकर्ताओं की ओर से बताया गया कि सुरेश रावत, नबीन शर्मा व हरीश यादव आदि द्वारा उक्त अवैध प्लाटिंग कर बेच दिया. जिनके ऊपर कार्रवाई के लिए सरोजनीनगर थाना को निर्देशित किया गया. सीमा विस्तार के बाद 88 गांवों की काफी जमीन भी निगम क्षेत्र में शामिल हो गयी है. इनकी ग्राम समाज की जमीन नगर निगम को मिल गई है.