उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रविवार को जनता कर्फ्यू पर बंद रहेगी लखनऊ मेट्रो - कोरोनावायरस लक्षण

रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान लखनऊ मेट्रो की सेवाएं पूरी तरीके से बंद रहेंगीं. यह निर्देश उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी कुमार केशव ने दिया है. हालांकि कोरोना वायरस के चलते मेट्रो को सवारियां भी नहीं मिल रही हैं.

lucknow metro will be closed on 22 march
जनता कर्फ्यू पर बंद रहेगी लखनऊ मेट्रो.

By

Published : Mar 21, 2020, 1:50 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (LMRC) के एमडी कुमार केशव ने जनता कर्फ्यू पर लखनऊ मेट्रो को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी गई. इससे पहले शुक्रवार सुबह जब कुमार केशव ने मेट्रो स्टेशनों पर कोरोना वायरस को लेकर निरीक्षण किया, तब उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि मेट्रो आवश्यक सेवा है. ऐसे में इस रविवार को जनता कर्फ्यू में भी मेट्रो को बंद नहीं किया जाएगा.
हालांकि कोरोना के चलते मेट्रो को सवारियां भी नहीं मिल रही हैं. यात्रियों की संख्या में काफी कमी आ गई है. 22 मार्च को होने वाले 'जनता कर्फ्यू' के मद्देनजर लखनऊ मेट्रो रेल ने अपनी सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है. इस कदम का उद्देश्य जनता को घर के अंदर रहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करना है, जो COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में आवश्यक है.

एमडी ने की अपील
एमडी कुमार केशव ने स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वच्छता के मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए सभी यात्रियों से अपील की है. उन्होंने लखनऊ वासियों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का समर्थन करने और कोरोना वायरस (कोविड -19) को रोकने के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया है.

मेट्रो के अंदर तेज हुई सफाई अभियान की प्रक्रिया
देश में COVID-19 के प्रकोप के मद्देनजर, लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सभी मेट्रो स्टेशनों के साथ-साथ अंदर की ट्रेनों में भी सफाई और सफाई की प्रक्रिया तेज कर दी है. मेट्रो स्टेशनों पर उचित स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है. मेट्रो के अंदर हाथ की रेलिंग, ग्रैब हैंडल, लिफ्ट बटन, एस्केलेटर, सीट जैसे स्थानों को कीटाणु रहित करने के लिए पर्यावरण के अनुकूल रसायनों और उच्च मानक उपकरणों का उपयोग किया गया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना का कहर: यूपी में वर्क फ्रॉम होम लागू

ABOUT THE AUTHOR

...view details