लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (LMRC) के एमडी कुमार केशव ने जनता कर्फ्यू पर लखनऊ मेट्रो को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी गई. इससे पहले शुक्रवार सुबह जब कुमार केशव ने मेट्रो स्टेशनों पर कोरोना वायरस को लेकर निरीक्षण किया, तब उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि मेट्रो आवश्यक सेवा है. ऐसे में इस रविवार को जनता कर्फ्यू में भी मेट्रो को बंद नहीं किया जाएगा.
हालांकि कोरोना के चलते मेट्रो को सवारियां भी नहीं मिल रही हैं. यात्रियों की संख्या में काफी कमी आ गई है. 22 मार्च को होने वाले 'जनता कर्फ्यू' के मद्देनजर लखनऊ मेट्रो रेल ने अपनी सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है. इस कदम का उद्देश्य जनता को घर के अंदर रहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करना है, जो COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में आवश्यक है.
एमडी ने की अपील
एमडी कुमार केशव ने स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वच्छता के मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए सभी यात्रियों से अपील की है. उन्होंने लखनऊ वासियों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का समर्थन करने और कोरोना वायरस (कोविड -19) को रोकने के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया है.