लखनऊ :राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से लखनऊ महोत्सव का आयोजन 25 नवंबर से होने जा रहा है. पर्यटन विभाग महोत्सव (Kanshiram Smriti Upvan) को लेकर तैयारी को पूरा करने में जुटा हुआ है. विभाग की तरफ से महोत्सव में इस बार नई चीजों को शामिल करने की बजाय महोत्सव में पारंपरिक तौर पर चले आ रहे खेलों और प्रतियोगिताओं को भी इस बार शामिल किया गया है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 'लखनऊ महोत्सव को लेकर बजट में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. ऐसे में किसी नए आयोजन व कार्यक्रम को इसमें शामिल कर पाना एक चुनौतीपूर्ण काम है. ऐसे में महोत्सव में लखनऊ की विरासत से जुड़ी हुई चीजों को प्राथमिकता के आधार पर शामिल किया जा रहा है. साथ ही जो चीज पहले से महोत्सव से जुड़ी रही हैं उन्हें हर हाल में शामिल किया जाएगा.
लगेगा पतंगों का जमघट तो गोमती में होगी नौका दौड़ :क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि 'महोत्सव को लेकर जो बैठक हुई है उसमें महोत्सव को दोबारा से शुरू कराने की प्राथमिकता पर जोर दिया गया है. उन्होंने बताया कि साल 2018-19 में आखिरी बार महोत्सव का आयोजन हुआ था. उसके अगले साल किसी कारणवश यह महोत्सव नहीं आयोजित हो पाया था, जबकि 2020 से कोरोना को देखते हुए यह योजना रोक दी गई थी. उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव की तरफ से इस साल से प्रदेश में होने वाले सभी सांस्कृतिक, धार्मिक व महोत्सव से आयोजनों जो कोरोना के कारण रुके हुए हैं उनको दोबारा से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में पर्यटन विभाग की पहली प्राथमिकता है कि लखनऊ महोत्सव को दोबारा से शुरू किया जाए. उन्होंने बताया कि लखनऊ महोत्सव को पुराने आयोजन के आधार पर ही अभी शुरू किया जा रहा है. साल 2018-19 में जितने भी आयोजन हुए थे वह सभी इस बार होंगे. उन्होंने बताया कि आसमान में एक बार फिर पतंगों का जमघट लगेगा, इसके लिए पतंगबाजी से जुड़े संस्थान और लोगों को रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है, वहीं नौकायन के खिलाड़ियों को शामिल कराने की भी तैयारी है.
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कल्याण सिंह यादव ने बताया कि 'पतंगबाजी, घुड़दौड़, कुश्ती व नौकायन शहर की पहचान से जुड़े हैं. विशेष तौर पर महिला कुश्ती महोत्सव में काफी आकर्षण का केंद्र रहती है उसे भी इस बार महोत्सव में शामिल किया जाएगा. साथ ही महोत्सव में जितने भी खेल प्रतियोगिताएं होती हैं उसको आयोजित करने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से सूचना भेज दी गई है. उन्होंने बताया कि लखनऊ महोत्सव के आयोजन की सूचना मिलते ही विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों ने विभाग से संपर्क किया है, सभी का अभ्यास शुरू करने को कहा गया है. लखनऊ महोत्सव के दौरान हर वर्ष शूटिंग, कुश्ती, पंतगबाजी और नौकायन सहित विभिन्न खेलों के आयोजन किये जाते हैं.'