लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने चारबाग रेलवे स्टेशन की दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है. इन ट्रेनों को उतरेटिया से ट्रांसपोर्टनगर के बीच बन रहे एलिवेटेड रूट पर शिफ्ट किया जाएगा. इससे चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के साथ ही पैसेंजर्स का लोड कम होगा.
यह भी पढ़ें:लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भिड़ेंगी भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमें
30 प्रीमियम ट्रेनों को शिफ्ट करने का प्लान
एलिवेटेड रूट पर शिफ्ट होंगी चारबाग की दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें - लखनऊ रेलवे प्रशासन
रेलवे प्रशासन ने चारबाग रेलवे स्टेशन की दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है. इन ट्रेनों को उतरेटिया से ट्रांसपोर्टनगर के बीच बन रहे एलिवेटेड रूट पर शिफ्ट किया जाएगा.
राजधानी का चारबाग रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का ए-ग्रेड श्रेणी का रेलवे स्टेशन है. इस स्टेशन पर आम दिनों में 250 से अधिक ट्रेनों और सवा लाख यात्रियों का आवागमन होता रहा है. चारबाग स्टेशन पर बढ़ते यात्रियों व ट्रेनों के लोड को कम करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है. इसके तहत उतरेटिया से ट्रांसपोर्टनगर के बीच एक नई रेलवे लाइन बिछाने का प्लान बनाया गया और इसका काम जोर-शोर से शुरू किया गया. अब स्थिति यह है कि मार्च तक यह काम पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे चारबाग स्टेशन पर ट्रेनों का लोड कम हो जाए. बुधवार को रेलवे अधिकारियों ने रूट का निरीक्षण भी किया. इसके तहत चारबाग पर वाराणसी, गोरखपुर आदि रूट से आने वाली 30 नॉन प्रीमियम ट्रेनों को शिफ्ट कर करने का प्लान है. इससे ट्रेनें वाराणसी व गोरखपुर रूट से होते हुए ट्रांसपोर्टनगर की ओर निकल जाएंगी. जहां से कानपुर के लिए जाने में सुविधा हो जाएगी. उतरेटिया, ट्रांसपोर्टनगर व मानकनगर रेलवे स्टेशनों का अपग्रेडेशन भी किया जा रहा है.
अपग्रेडेशन में मिलेगी मदद
18 सौ करोड़ रुपये से चारबाग रेलवे स्टेशन को मॉडर्न बनाने की तैयारी है. चारबाग स्टेशन पर लोड अधिक है और इसे ग्रीनफील्ड बनाए बगैर अपग्रेडेशन का काम प्रारंभ करना मुश्किल है. ऐसे में रेलवे अधिकारी इस प्रतीक्षा में भी हैं कि ट्रेनों को एलिवेटेड रूट पर शिफ्ट कर चारबाग अपग्रेडेशन के कार्य को प्रारंभ किया जाए.