उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ कला रंग में 22 मार्च से सजेंगे रंग, जानें कौन-कौन बनेंगे साक्षी

लखनऊ कला रंग का आयोजन 22 मार्च से कला एवं शिल्प महाविद्यालय के परिसर में किया जा जाएगा. इस तीन दिवसीय आयोजन में भाग लेने के लिए प्रसिद्ध चित्रकार श्याम शर्मा (पटना ) और प्रभाकर कोलते (मुंबई) से रविवार को लखनऊ पहुंच गए.

लखनऊ कला रंग का आयोजन .
लखनऊ कला रंग का आयोजन .

By

Published : Mar 22, 2021, 3:14 AM IST

लखनऊ: लखनऊ कला रंग का आयोजन 22 मार्च से कला एवं शिल्प महाविद्यालय के परिसर में किया जा जाएगा. इस तीन दिवसीय आयोजन में भाग लेने के लिए प्रसिद्ध चित्रकार श्याम शर्मा (पटना ) और प्रभाकर कोलते (मुंबई) से रविवार को लखनऊ पहुंच गए.

उत्सव में जयपुर कला समिट के संस्थापक शैलेन्द्र भट्ट, जयपुर के प्रमुख चित्रकार अमित कल्ला, दिल्ली के प्रमुख चित्रकार नूपुर कुंडू सहित कई कलाकार और कला प्रोत्साहक भाग ले रहे हैं. सांस्कृतिक पत्रिका नाद रंग ने अपने वार्षिक आयोजन का यह तीसरा सत्र कला एवं शिल्प महाविद्यालय के साथ आयोजित किया है. इसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ ही नगर के विभिन्न महाविद्यालयों, संस्थानों और विद्यालयों के विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल होंगे.

होंगे ये कार्यक्रम
कला महाविद्यालय के प्राधानाचार्य प्रो. आलोक कुमार एवं लखनऊ कला रंग के संस्थापक निदेशक आलोक पराड़कर ने रविवार को बताया कि 24 मार्च तक चलने वाले इस समारोह में कला मेला, चित्रकार शिविर, संगोष्ठी, प्रतियोगिताएं, व्याख्यान-प्रदर्शन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

यह भी पढ़ेंःलोहिया संस्थान के एमबीबीएस टॉपर्स को मिला गोल्ड मेडल



यह आयोजन भी होंगे

महाविद्यालय के हल्दार सभागार में 22 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे उत्सव का उद्घाटन होगा. 22 मार्च को श्याम शर्मा और 23 मार्च को प्रभाकर कोलते की कला यात्रा पर आधारित कार्यक्रम होंगे. 22 और 23 मार्च को विभिन्न वर्गों की चित्रकला प्रतियोगिताएं भी होंगी. 23 मार्च को सृजनात्मक कलाओं का महत्व, संदर्भ नई शिक्षा नीति तथा 24 मार्च को कला महाविद्यालय की यात्रा पर चर्चा होगी.

यह भी पढ़ेंःमिशन टॉपर: यूपी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक चाहिए तो ऐसे करें तैयारी

कलाकृतियों के लगेंगे स्टॉल
इस मौके पर कलाकृतियों के स्टॉल भी लगाएं जाएंगे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. लखनऊ कला रंग का पहला सत्र 2018 में और दूसरा सत्र 2019 में बौद्ध संस्थान के सभागार में आयोजित किया गया था. इसमें जतिन दास, नन्द कत्याल, जयकृष्ण अग्रवाल, पांडेय सुरेन्द्र सहित कई प्रसिद्ध चित्रकारों ने भाग लिया था.

‘स्मृति काकोरी’ चित्रकार शिविर भी आयोजित होगा
लखनऊ कला रंग के अन्तर्गत चित्रकार शिविर ‘स्मृति काकोरी’ का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें काकोरी स्वतंत्रता संघर्ष पर आधारित तैलचित्र तैयार किए जाएंगे. प्रदेश के संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित इस शिविर में युवा चित्रकार भाग ले रहे हैं.

पुरानी यादें ताजा हो रहींः श्याम शर्मा
लखनऊ कला रंग में भाग लेने के लिए रविवार को लखनऊ पहुंचे प्रसिद्ध चित्रकार श्याम शर्मा और प्रभाकर कोलते का स्वागत किया गया. श्याम शर्मा कला एवं शिल्प महाविद्यालय के पूर्व छात्र भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुरानी यादें ताजा हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details