लखनऊ :लोकसभा चुनाव से पहले यूपी भाजपा अपनी चुनावी तैयारियों को धरातल तक पहुंचाने पर पूरी तरह से केंद्रित हो गई है दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भारत के मन की बात अभियान की शुरुआत की तो अब इस अभियान का आगाज यूपी में भी होने वाला है. यूपी प्रभारी व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नड्डा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत सोमवार को यूपी की राजधानी लखनऊ से करेंगे.
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा अपना संकल्प पत्र बना रही है और उसमें भारत के लोगों की मन की बात आ सके और लोगों के सुझाव उसमें शामिल हो और इसी आधार पर बीजेपी अपने संकल्प पत्र को बेहतर बनाए. इसी कारण को लेकर बीजेपी भारत के मन की बात अभियान शुरू किया है. इस अभियान का शुभारंभ उत्तर प्रदेश में भाजपा मुख्यालय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय मंत्री व यूपी प्रभारी जय प्रकाश नड्डा सोमवार को करेंगे इस अभियान के तहत वीडियो रथ और एलईडी वनों को रवाना किया जाएगा जो करीब 1 महीने तक गांव गांव घूमकर बीजेपी का जहां प्रचार करेंगे वहीं लोगों से फीडबैक भी चुप आएंगे.