लखनऊ: हाईकोर्ट (high court) की लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार से राजधानी के अमर शहीद पथ से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (chaudhary charan singh airport) के बीच प्रस्तावित एलिवेटेड फ्लाईओवर के संबंध में जवाब तलब किया है. न्यायालय ने पूछा है कि फ्लाईओवर का निर्माण कार्य कब तक पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही न्यायालय ने फ्लाईओवर की लागत तीन गुना बढ़ने और इसके लिए जिम्मेदारी तय किए जाने व अन्य बिंदुओं पर भी निर्देश प्राप्त कर कोर्ट को अवगत कराने का आदेश सरकारी वकील को दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी और न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने सुनील कुमार सिंह की याचिका पर पारित किया.
याचिका में उक्त फ्लाईओवर को पूरा कराने का आदेश देने के साथ-साथ फ्लाईओवर के निर्माण की लागत तीन गुना बढ़ जाने और निर्माण में देरी का मुद्दा भी उठाया गया. कहा गया कि निर्माण की लागत अब तक तीन गुना तक बढ़ चुकी है. इसके लिए संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.