उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में बाथरूम में युवती ने खुद को बंदकर लगाई आग, मौत - लखनऊ जिमखाना क्लब

राजधानी लखनऊ में एक युवती की बाथरूम में जलकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवती ने बाथरूम में खुद को बंदकर आग लगाकर जान दी है.

लखनऊ में युवती ने खुद को लगाई आग
लखनऊ में युवती ने खुद को लगाई आग

By

Published : Jun 5, 2023, 1:47 PM IST

लखनऊ में युवती ने खुद को लगाई आग

लखनऊ:कैसरबाग में रहने वाली एक युवती ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या कर ली. धुंआ देखकर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर युवती को निकालकर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आग लगाकर आत्महत्या करने की वजह स्प्ष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवती स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी. यहां उसके पिता, भाई और भाभी साथ में रहते थे. पुलिस के मुताबिक, युवती के पिता करीब 25 साल से जिमखाना क्लब में काम करते हैं.

पुलिस के मुताबिक, कैसरबाग थाना क्षेत्र के जिम खाना क्लब के सर्वेंट क्वार्टर की रहने वाली एक युवती (29) ने बाथरूम में खुद को बंदकर अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली. बाथरूम से धुंआ निकलते देखकर आस-पड़ोस के लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जानकारी होते ही पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि बाथरूम में युवती का मोबाइल फोन भी मिला है. संभवत: वह किसी से फोन पर बात कर रही थी. उसके बाद आग लगाई है. युवती की काल डिटेल्स खंगाली जा रही है.

एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि युवती के पिता मूल रूप से बस्ती के छावनी के रहने वाले हैं. सोमवार सुबह युवती ने बाथरूम में खुद को बंदकर आग लगा ली. चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोस में रहने वाली एक महिला पहुंची. बाथरूम से लपटें निकल रही थीं. इस बीच पुलिस भी पहुंच गई. आनन फानन दरवाजा तोड़कर युवती को निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि, अन्य बिंदुओं को भी ध्यान में रखकर पड़ताल की जा रही है. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उसकी आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:पत्नी को बुरी तरह डंडे से पीटने का वीडियो वायरल, युवक की क्रूरता की वजह जानकार रह जाएंगे हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details