उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा का सर्वर हुआ हैक, लाखों रुपये की चपत लगने का अनुमान - लखनऊ एक्सप्रेसवे

लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा का सर्वर हैकरों ने हैक कर लिया. इस मामले में फतेहाबाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा का सर्वर हुआ हैक.

By

Published : Aug 20, 2019, 11:57 PM IST

आगरा:हैकर्स ने लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा का सर्वर हैक कर लिया. ई-मेल से सर्वर में वायरस भेजकर टोल को बैंक से होने वाले लाखों रुपए के भुगतान का डाटा चोरी कर लिया. आशंका है कि हैकर्स ने पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए हैं. मामले में फतेहाबाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा का सर्वर हुआ हैक.

फतेहाबाद से 21 किलोमीटर दूर टोल प्लाजा के सर्वर का डाटा हैकर्स ने हैक कर लिया. हैकर्स ने एक ई-मेल भेजा, जिससे सारी फाइलें करप्ट हो गई. टोल पर तैनात कर्मचारियों को जब इस बात के बारे में पता चला तो उसने मामले की जानकारी एक्सप्रेसवे और कंपनी के अधिकारियों को दी. टोल वसूलने का ठेका ईगल कंपनी के पास है. ईगल कंपनी ने साइबर एक्सपर्ट की मदद से डाटा को वायरस से बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे.

करीब 15 लाख रुपये की चोरी की आशंका

हैकर्स ने फास्ट टैग वाहनों का डाटा हैक किया था. कंपनी ने डाटा को वायरस से बचाने के लिए टोल से सर्वर को डिस्कनेक्ट कर दिया. टोल वसूलने वाली कंपनी के अनुसार हैकर्स ने पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए हैं. इस्पेक्टर फतेहाबाद प्रवेश कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details