आगरा:हैकर्स ने लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा का सर्वर हैक कर लिया. ई-मेल से सर्वर में वायरस भेजकर टोल को बैंक से होने वाले लाखों रुपए के भुगतान का डाटा चोरी कर लिया. आशंका है कि हैकर्स ने पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए हैं. मामले में फतेहाबाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
फतेहाबाद से 21 किलोमीटर दूर टोल प्लाजा के सर्वर का डाटा हैकर्स ने हैक कर लिया. हैकर्स ने एक ई-मेल भेजा, जिससे सारी फाइलें करप्ट हो गई. टोल पर तैनात कर्मचारियों को जब इस बात के बारे में पता चला तो उसने मामले की जानकारी एक्सप्रेसवे और कंपनी के अधिकारियों को दी. टोल वसूलने का ठेका ईगल कंपनी के पास है. ईगल कंपनी ने साइबर एक्सपर्ट की मदद से डाटा को वायरस से बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे.