लखनऊ: राजधानी के इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में 25 मार्च को योगी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत देश के कई सीएम व वीवीआईपी शामिल होंगे. ऐसे में स्टेडियम के अंदर व बाहर की सुरक्षा कवच तैयार हो चुका है. पीएम की मौजूदगी रहेगी, इसके चलते स्टेडियम को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं बाकी दो चरणों की सुरक्षा यूपी पुलिस के हवाले होगी.
त्रिस्तरीय सुरक्षा के घेरे में होगा शपथ ग्रहण समारोह स्थल
लखनऊ में होने शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत देश के 200 से ज्यादा वीवीआईपी और 70 हजार लोग मौजूद रहेंगे. इन सभी की सुरक्षा के लिए एक मजबूत सुरक्षा कवच तैयार हो चुका है. समारोह स्थल त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगा. जिसमें दो चरण बाहरी सुरक्षा के होंगे व एक आंतरिक सुरक्षा घेरा है. अटल बिहारी वाजपेई इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम तक पहुंचने से पहले सुरक्षा का पहला घेरा यूपी पुलिस के जवानों का होगा. अटल पथ (शहीद पथ) के ऊपर से लेकर नीचे उतरने तक यूपी पुलिस के जवान तैनात होंगे. दूसरे चरण में एटीएस कमांडो व केंद्रीय पुलिस बल मौजूद रहेगा. सबसे आखिरी चरण स्टेडियम के अंदर की सुरक्षा घेरा का होगा, जिसकी जिम्मेदारी खुद एसपीजी संभालेगी. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 25 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री समेत कई वीवीआईपी का मूवमेंट है. इस दौरान हवाई और सड़क मार्ग पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि स्टेडियम की सुरक्षा एसपीजी की गाइडलाइन के आधार पर होगी.
पढ़ेंः ईधन की कीमतों, महंगाई पर लोक सभा में विपक्षी सदस्यों का हंगामा, प्रश्नकाल बाधित
हर चौराहे पर तैनात रहेगी पुलिस
एडीजी लॉ एंड आर्डर ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में वीवीआईपी के अलावा करीब 70 हजार लोगों की मौजूदगी होनी है. ऐसे में स्टेडियम तक पहुंचने के दौरान यातायात व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती होगी. इसके लिए वीआइपी रूट से लेकर अन्य मार्गों पर यातायात पुलिस को अलर्ट किया गया है. हर चौराहे पर पुलिस को तैनात किया जा रहा है. यातायात विभाग को ये निर्देश दे दिया गया है कि आने-जाने वाले दोनों रूट बनाये जाएं ताकि किसी को भी जाम में न फंसना पड़े. उन्होंने कहा लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को पांच कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल व सात कंपनी पीएसी बल दिया गया है. यही नहीं अन्य जिलों के आईपीएस अधिकारियों व यातायात पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा.
इन मार्गों पर भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
शपथ ग्रहण समारोह स्थल इकाना स्टेडियम के आस-पास दर्जनों ऊंची-ऊंची बिल्डिंग्स है. सुरक्षा की नजर से बिल्डिंग्स मालिकों को निर्देश दे दिए गए हैं, कि यदि कोई नया व अनजान व्यक्ति उनकी बिल्डिंग्स में दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. साथ ही सभी बिल्डिंग्स में जहां से समारोह स्थल दिखता है, वहां स्नाइपर्स तैनात रहेंगे. वहीं डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के दिन शहीद पथ पर कमाता चौराहे से कानपुर रोड तक जाने वाले मार्ग में भारी वाहन प्रतिबंधित होंगे. इस दौरान हल्के वाहन की आवाजाही पर रोक नहीं होगी.
100 से अधिक डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में 100 से ज्यादा डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है. प्रदेश के पांच मंडलों से डॉक्टर बुलाए गए हैं. इस के साथ 15 एडवांस लाइफ सपोर्ट, 15 बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस लगाई गई हैं. इसी के साथ 20 कोविड हेल्प डेस्क बनाई गए हैं. प्रत्येक गेट पर लोगों की स्क्रीनिंग होगी. मास्क लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अस्पतालों को अलर्ट जारी किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप