लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण अपनी योजनाओं पर काम करने के लिए दिसंबर तक प्लान शुरू कर सकता है. कहां-कहां पर कितने भूखंड बनने हैं, इसके लिए प्रबंध नगर और सुल्तानपुर रोड पर भूमि अधिग्रहण का भी कार्य जोरों पर शुरू कर दिया गया है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण दिसंबर से शुरू कर सकता है कई योजनाओं पर काम - lucknow dm
लखनऊ विकास प्राधिकरण अपनी योजनाओं पर काम करने के लिए दिसंबर तक प्लान शुरू कर सकता है. कहां-कहां पर कितने भूखंड बनने हैं, इसके लिए प्रबंध नगर और सुल्तानपुर रोड पर भूमि अधिग्रहण का भी कार्य जोरों पर शुरू कर दिया गया है.
एलडीए वीसी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि जल्द ही रणनीति बनाकर इस पर काम किया जाएगा. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया जा चुका है. तथा शासन के द्वारा चयनित किए गए बिल्डर से भी वार्ता की जा रही है. साथ ही उनके डायरेक्टर को बुलाकर उनसे वार्ता की गई है कि आपके क्या-क्या मानक हैं, और किस आधार पर आप लखनऊ विकास प्राधिकरण को बेहतर ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कार्य करेंगे. ताकि जल्द से जल्द विकास कार्य शुरू हो और आवंटिओं को जल्द से जल्द भवन उपलब्ध हो सके.
दूसरी तरफ सुल्तानपुर रोड के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी ने बताया कि मोहान रोड में विकास कार्य शुरू होते ही एलडीए को यहां हुए निवेश की वापसी भी शुरू हो जाएगी.
इस फंड से सुल्तानपुर रोड योजना पर काम शुरू किया जा सकता है. इस समय विकास की जरूरत और मांग सुल्तानपुर रोड पर अत्यधिक है. ऐसे में एलडीए यहां कोई जोखिम लेना नहीं चाहता है. सुल्तानपुर रोड पर विकास के लिए एलडीए हर समय प्रतिबद्ध है. यह न्यू लखनऊ साबित होगा. इसके लिए जितनी भी हम लोगों को मेहनत करनी पड़ेगी वह मेहनत की जाएगी, इसके लिए किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ी जाएगी.