उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News : लखनऊ में भी ध्वस्त होंगे अतीक के मददगारों के भवन, जल्द होगी कार्रवाई

प्रयागराज गोलीकांड के बाद लगातार अतीक अहमद के सहयोगियों की संपत्तियों (Lucknow News) पर बुलडोजर चलेगा.13 मार्च के बाद यह कार्रवाई तेजी पकड़ लेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 3, 2023, 11:49 AM IST

लखनऊ :अतीक अहमद और उसके एक सहयोगी के राजधानी स्थित अपार्टमेंट पर बुलडोजर चलेगा. इस संबंध में लखनऊ विकास प्राधिकरण में महत्वपूर्ण बैठक गुरूवार को हुई है. जिसके बाद मड़ियांव में एक अपार्टमेंट के अलावा अन्य ठिकानों को लेकर भी सर्वे शुरू करने की बात की गई है. सूत्रों का कहना है कि 13 मार्च के बाद यह कार्रवाई तेजी पकड़ लेगी. अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि अतीक अहमद और उसके सहयोगी के अवैध निर्माण को ठिकाने लगा दिया जाए.


लखनऊ विकास प्राधिकरण ने भी माफिया अतीक अहमद और उसके मददगारों के भवनों को ध्वस्त करने के लिए कमर कस ली है. सूत्रों की मानें इसके लिए प्रवर्तन इकाई के सभी अधिकारियों व अभियंताओं को ऐसे भवनों को चिह्नित करने के निर्देश दिए गए. इन भवनों पर बुलडोजर चलाने की तारीख 13 मार्च तय कर दी गई है. इस दौरान प्राधिकरण की कोर्ट से अवैध भवनों को ध्वस्त करने एवं मंडलायुक्त के समक्ष पेश अपील के खारिज वाले निर्माण पर कार्रवाई की जाएगी. बीते साल अतीक की मड़ियांव थाना क्षेत्र में कीमती संपत्ति सीज हुई थी. अतीक के बेटे असद के महानगर स्थित यूनिवर्सल अपार्टमेंट के फ्लैट को भी पुलिस ने बीते दिनों सील कर दिया.

बता दें अतीक अहमद के करीबी मो. मुस्लिम पर लविप्रा का बुलडोजर पिछले साल चलते चलते रुक गया था. मो. मुस्लिम ने सीतापुर रोड पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत अपार्टमेंट में अवैध निर्माण कर लिया था. मोहम्मद मुस्लिम की अकामा बिल्डर्स व डेवलपर्स के नाम से फर्म है जो अपार्टमेंट बनाकर बेचती है. शहर के कई हिस्सों में मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक अहमद के हस्तक्षेप से जमीनों को कब्जा करके उस पर फ्लैट और मकान बनवाकर बेच दिए हैं. सीतापुर रोड स्थित शिया पीजी कालेज के पास इरादतनगर में खसरा संख्या 274 से 276 तक के भूखंड का मोहम्मद मुस्लिम ने बिल्डर एग्रीमेंट वर्ष 2004 में किया था. इसी तरह से कई जगह मोहम्मद मुस्लिम के अपार्टमेंट हैं, जोकि अतीक अहमद के अर्थ तंत्र का हिस्सा हैं. इन सब को निशाने पर लेकर ध्वस्त किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Holi Festival : होली से पहले स्टंटबाजों को नोटिस, माहौल खराब किया तो जाना पड़ सकता है जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details