लखनऊःएलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने एलडीए के अंदर चल रहे भ्रष्टाचार के कॉकस बड़ा प्रहार किया है. भ्रष्टाचार के जाल को तोड़ने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए 39 इंजीनियरों के तबादले कर दिए गए. इसकी जानकारी होते ही प्राधिकरण में खलबली मच गई.
39 अवर अभियंताओं के हुए ट्रांसफर
लखनऊ विकास प्राधिकरण में वर्षों से एक ही काम देख रहे इंजीनियरों ने प्राधिकरण की छवि को धूमिल कर दिया है. इसके चलते आम जनता तो परेशान है ही, इनके मजबूत कॉकस के आगे अधिकारी भी वक्त-वक्त पर नतमस्तक होते आए हैं. यही वजह है कि एलडीए के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के तबादलों की जद में अधिशाषी अभियंता, अवर अभियंता से लेकर सहायक अभियंता तक आ गए. इसकी वजह ये है कि उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने लंबे समय से रुकी जांचों को फिर से शुरू करवा दिया है. इनमें से कुछ गोपनीय जांचों में दर्जनों की संख्या में नाम सामने आए हैं. इसी के चलते उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने इतनी बड़ी संख्या में स्थांतरण कर दिए. इस ट्रांस्फर लिस्ट में खास बात ये है कि प्रवर्तन की जिम्मेदारियों का स्थानांतरण अभियंत्रण में किया गया है और जिसके पास अभियंत्रण की जिम्मेदारी थी, उसे प्रवर्तन की जिम्मेदारी दे दी गई है. कई अधिकारियों को मुख्य अभियंता कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. यानि प्रतीक्षारत कर दिया गया.