लखनऊ:राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को दुबई से लखनऊ पहुंचे 5 यात्रियों के पास से एक करोड़ 31 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया है. कस्टम विभाग ने पांचों यात्रियों को हिरासत में लेकर पकड़े गए सोने के बारे में पूछताछ की. फिलहाल यात्रियों द्वारा पकड़े गए सोने के बारे में कोई भी जानकारी न दे पाने पर सोने को जब्त कर लिया गया है.
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेशों से बिना सीमा शुल्क चुकाए चोरी-छिपे सोना लाने का सिलसिला लगातार जारी है. आज दुबई की फ्लाइट संख्या एफजेड 433 से दुबई से लखनऊ पहुंचे यात्रियों की चेकिंग के दौरान पांच युवक के संदिग्ध लगने पर कस्टम विभाग ने सघन तलाशी ली. तलाशी के दौरान यात्रियों द्वारा पहनी हुई जींस के अंदर पेस्ट के रूप में लगभग 2497 ग्राम सोना बरामद हुआ. पकड़े गए सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 31 लाख बताई जा रही है.
कस्टम विभाग अधिकारियों द्वारा पांचों यात्रियों से पकड़े गए सोने के बाबत पूछताछ करने पर वे कोई भी जवाब नहीं दे सके और न ही सोने से संबंधित कोई कागजात दिखा सके. कस्टम विभाग ने पकड़े गए सोने को जब्त कर सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कार्रवाई की. अभी पिछले 20 फरवरी को लगभग एक करोड़ 19 लाख रुपये का सोना एयरपोर्ट पर जब्त किया गया था, जबकि 17 फरवरी को लगभग 50 लाख का सोना पकड़ा गया था.