उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध संबंधों के शक में पत्नी पर किया बांके से हमला, आरोपी गिरफ्तार - अवैध संबंध के शक में पत्नी को किया लहूलुहान

लखमऊ के पारा थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी को बुरी तरह मारने पीटने के बाद बांका मारकर लहूलुहान कर दिया. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 17, 2023, 11:11 AM IST

लखनऊ :अवैध संबंधों के शक में एक युवक ने पत्नी की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. यही नहीं सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. जान बचाने के लिए वह भागी तो बांके से हमला करके लहूहुहान कर दिया. पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़िता के बेटे की तहरीर पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लखमऊ के पारा थाना क्षेत्र में आदर्श विहार निवासी पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद था. पुलिस के मुताबिक पति को शक था कि पत्नी का किसी से प्रेम प्रसंग है. इस पर गुरुवार सुबह दोनों में कहासुनी होने लगी. घटना के समय पति-पत्नी घर पर अकेले थे. बात बढ़ने पर पति ने पत्नी को लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया. मारपीट का विरोध करने के साथ पत्नी खुद को बचाने के लिए शोर मचाते हुए घर से भागी. इस पर आरोपी पति ने बांके से कई वार कर दिए. इससे उसके सिर हाथ-पैर समेत शरीर के कई हिस्सों में चोटें आ गईं. इसके बाद महिला चीखते हुई सड़क पर आ गई और खून से लथपथ होकर गिर पड़ी. शोर सुनकर आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुट गए और किसी तरह लोगों ने बीच बचाव कर महिला की जान बचाई.

यह भी पढ़ें : यूपी के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, इस दिन से बदलेगा मौसम

इंस्पेक्टर पारा तेज बहादुर सिंह के मुताबिक आरोपी पति घर में ही स्थित परचून दुकान चालाता है. दंपती के दो बेटे हैं. घटना के समय बड़ा बेटा उन्नाव स्थित ससुराल गया था. छोटा बेटा परीक्षा देने हरदोई गया था. घटना के समय पति-पत्नी घर पर अकेले थे. पीड़िता के बेटे की तहरीर पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मारपीट से घायल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें : UP BJP News : दो दिन में जारी होगी यूपी भाजपा संगठन की सूची, इनके नामों पर की है चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details