लखनऊ : शोहदे की छेड़छाड़ और फब्तियों से परेशान एक छात्रा ने काॅलेज और कोचिंग जना बंद कर दिया है. भाई ने विरोध किया तो शोहदे ने पिटाई कर दी. पीड़िता के पिता ने बेटी को थाने पर ले जाकर न्याय की गुहार लगाई है. पिता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मनचले को तलाशने में लग गई है.
Lucknow Crime News : छेड़छाड़ से तंग छात्रा ने काॅलेज जाना छोड़ा, एफआईआर दर्ज
ठाकुरगंज थाने में मनचले युवक से परेशान छात्रा के स्कूल और कोचिंग छोड़ने का मामला दर्ज किया गया है. छात्रा के पिता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
जानकारी के अनुसार राजधानी में शोहदे की हरकतों से तंग आकर एक छात्रा ने कोचिंग जाना छोड़ दिया. छात्रा जब कोचिंग जाती थी तभी शोहदा छात्रा का हाथ पकड़ कर जबर्दस्ती करता. यह पूरा मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का है. जहां ठाकुरगंज थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाने पर शिकायत की है. व्यक्ति का आरोप है कि जब उसकी बेटी कॉलेज या कोचिंग के लिए बाहर जाती है. तो मोहल्ले का ही रहने वाला अमर नाम का युवक उसका पीछा करता है. कई बार युवक ने बेटी का हाथ पकड़कर जोर जबर्दस्ती की. इस बात पर ने भाई से शिकायत की तो युवक ने बेटे को डरा धमकाकर उसके साथ मारपीट की. युवक की प्रताड़ना से तंग बेटी ने अब घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है. इतना ही नहीं जब बेटी ने बाहर निकलना बंद कर दिया तो अमर फोन कर परेशान कर रहा है. जिससे बेटी और उसका पूरा परिवार शोहदे की हरकतों से डरा हुआ है.
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि शोहदे की हरकतों से तंग छात्रा के कोचिंग और काॅलेज छोड़ने का मामला संज्ञान में आया है. छात्रा के पिता ने थाने शिकायत दर्ज कराई है. तहरीर के आधार पर आरोपी अमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बहुत जल्द आरोपी युवक को पकड़ लिया जाएगा.