उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र की गर्भवती ने संदिग्ध हालात में किया सुसाइड, पति पर हत्या का आरोप - लखनऊ में विवाहिता ने की आत्महत्या

बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के हरदौरपुर गांव में एक विवाहिता ने संदिग्ध हालात में फांसी लगा ली. ससुरालीजन उसे ट्रामा सेंटर ले गए जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं विवाहिता के मायकेवालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 10, 2023, 9:32 AM IST

लखनऊ : बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदौरपुर गांव में गर्भवती महिला की आत्महत्या का मामला सामने आया है. महिला का परिजनों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है. इसके बाद बीकेटी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बीकेटी थाना क्षेत्र के विश्रामपुर की रहने वाली नीतू (21) की शादी दो साल पहले बीकेटी की ही गांव हरदौरपुर के रहने वाले कैलाश के साथ हुई थी. इस समय वह गर्भवती थी. कोटवा निवासी नीतू के बहनोई सुनील के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि नीतू ने आत्महत्या कर ली है. उसे ट्रामा सेंटर इलाज के लिए ले जाया जा रहा है. आननफानन नीतू के परिजन ट्रामा सेंटर पहुंचे, लेकिन इसके पहले ही डॉक्टरों ने नीतू को मृत घोषित कर दिया.

सुनील का आरोप है कि नीतू का पति कैलाश दहेज के लिए उसे काफी परेशान करता है. इसी विवाद में उसने नीतू की हत्या कर उसका शव पंखे से लटका दिया था. इसके बाद इलाज के बहाने उसे उतार कर अस्पताल के गया. वहीं आरोपी कैलाश का कहना है कि मार्च में नीतू के पिता सुखलाल गौतम, भाई प्रदीप व प्रवेश गौतम को एक हत्या के मामले में पुलिस ने जेल भेज दिया था. इसके बाद से नीतू अवसाद में रहती थी. घटना के समय वह घर पर नहीं था. इसी दौरान नीतू ने आत्महत्या कर ली. बख्शी का तालाब थाने के प्रभारी निरीक्षक बृजेश चंद तिवारी के अनुसार नीतू के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : यातायात के नियमों का "धुआं" उड़ा रहे कबाड़ घोषित विक्रम-टेंपो, जानिए कौन कर रहा मेहरबानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details