लखनऊ : पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक सैनिक की पत्नी शुक्रवार सुबह ई रिक्शा से इलाज कराने कमांड हॉस्पिटल की तरफ जा रही थी. इसी ई-रिक्शा पर तीन महिलाएं भी सवार थीं. इनमें से एक अचानक एक सैन्यकर्मी की पत्नी के गले से चेन खींच ली और भागने लगी. उसके पीछे दो अन्य महिलाएं भी भाग निकली, लेकिन सैन्यकर्मी की पत्नी ने शोर मचाने के साथ बहादुरी से चेन लूटने वाली महिला को दौड़ा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस की तलाशी में लुटेरी महिला के पास से चेन बरामद हुई.
रायबरेली रोड वृंदावन योजना सेक्टर-16 में रहने वाले सैन्यकर्मी विनोद कुमार की पत्नी रीता देवी शुक्रवार सुबह ई रिक्शा से इलाज के लिए कमांड अस्पताल जा रही थीं. ई रिक्शे पर पहले से ही तीन महिलाएं बैठी थीं. तेलीबाग बाजार के पास पहुंचने पर तीन महिलाओं में एक ने रीता के गले से सोने की चेन खींच ली. इसके अलावा अन्य महिलाओं ने कान की बाली व पैर की एक पायल निकाल लिया. शोर मचाने पर चालक ने रिक्शा रोक दिया. शोरगुल सुन एकत्र हुई भीड़ का लाभ उठाकर दो महिलाएं भाग गईं, लेकिन रीता ने चेन खींचने वाली महिला को दौड़कर पकड़ लिया और मौके पर पुलिस बुला ली. तलाशी में चेन बरामद करने के बाद पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया है.